20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवंगत डॉ अमित गोंड के परिजनों से मिल बाबूलाल ने जताया शोक

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को दिवंगत डॉक्टर अमित गोंड के परिजनों से मिलने तिरंगा चौक स्थित उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान श्री मरांडी ने स्व. गोंड के भाई रंजीत गोंड से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी.

गिरिडीह.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को दिवंगत डॉक्टर अमित गोंड के परिजनों से मिलने तिरंगा चौक स्थित उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान श्री मरांडी ने स्व. गोंड के भाई रंजीत गोंड से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही डॉ अमित गोंड के निधन पर गहरी शोक संवेदना जतायी. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि दिवंगत डॉ गोंड गिरिडीह में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था को ले ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. कहा, उनके असामयिक निधन से चिकित्सा क्षेत्र व यहां के लोगों को बड़ी क्षति हुई है. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, मुकेश जालान, मनोज संगई, नवीन सिन्हा, निर्भय सिंह, हब्लु गुप्ता आदि मौजूद थे.

इधर, गावां प्रतिनिधि के अनुसार श्री मरांडी माइका खदान के धंसने से मृत दो महिलाओं के शोकाकुल परिजनों से उनके घर जाकर मिले. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयोग भी किया. घायल किशोरी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजने की बात कही. साथ ही बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में सहयोग का भरोसा दिया. मौके पर मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, मुन्ना सिंह, मनोज यादव, श्रीराम यादव, अंकज सिंह, पवन सिंह, विशाल पांडेय, अजीत शर्मा, बब्लू साहा, राजकुमार यादव समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें