22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ खरीदने की आड़ में बिजली टावर काटने और स्क्रैप चोरी करनेवाले चार गिरफ्तार

हरला थाना और बालीडीह ओपी क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के टावर व अन्य सामग्रियों की कार से रेकी करते थे अपराधी, पुलिस ने वाहन समेत कई चीजें बरामद कीं

बोकारो. एसपी पूज्य प्रकाश गठित टीम ने शुक्रवार को जेयूएसएनएल (झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड) के टावर काटकर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के लोग एक कार में सवार होकर रेकी करते थे. इसके बाद लोहा काटने के लिए गैस कटर, ऑक्सीजन सिलिंडर सहित अन्य सामान के सहारे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बेचा करते थे. टीम ने हरला थाना क्षेत्र के कृष्णा गुमा उर्फ अकलू, नेपाली उर्फ गौतम कुमार चौधरी, सोहेल अख्तर उर्फ बड़ा बाबू व बालीडीह ओपी के शिव शंकर मंडल को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी की निशानदेही पर बिना नंबर की गाड़ी, चार ऑक्सीजन सिलिंडर, एक पांच किग्रा का एलपीजी गैस सिलिंडर, एक सात किग्रा का एलपीजी गैस सिलिंडर, 12 पीस लोहे का एंगल, दो पीस ऑक्सीजन गैस सिलिंडर का लाल ब्लू पाइप गैस कटर लगा, लोहा काटने वाला गैस कटर दो पीस व एक कार (बीआर17डी-5977) सहित अन्य सामान बरामद किया है. हरला थाना में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि गुरुवार को एसपी श्री प्रकाश के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय व सिटी डीएसपी आलोक रंजन के संयुक्त नेतृत्व में टीम गठित की गयी. एसपी को सूचना मिली थी कि झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के तहत 132 केवीडी/सी चंदनकियारी जैनामोड़ संचरण लाइन के लिए निर्माणाधीन की चोरी की जा रही है. सूचना पर पुलिस की गठित टीम मुख्यालय डीएसपी आशीष महली के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. पुलिस की घेराबंदी को देखते आरोपी इधर-उधर भागने का प्रयास किया. टीम में शामिल पुलिस अधिकारी व जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर ही चारों को पकड़ लिया. मामले को लेकर शुक्रवार को हरला थाना (कांड सं0-63/2024) आइपीसी की धारा 379/411/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी चंदनकियारी व जैनामोड़ संचरण लाइन के लिए निर्माण होने वाले नये टावरों को गैस कटर, ऑक्सीजन सिलिंडर व अन्य साम्रगी के माध्यम से छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बेचते थे. कबाड़ी कारोबार के आड़ में आरोपी स्क्रैप व नये निर्मित टावरों को रेकी करता था. कृष्णा गुमा उर्फ अकलू मुख्य सरगना है. आरोपी पर बोकारो के हरला थाना और बीएस सिटी थाना में तीन मामला दर्ज है. छापेमारी दल में मुख्यालय डीएसपी आशीष महली, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, हरला थाना के इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, पुअनि संजय कुमार राय, पुअनि सुनील कुमार सिंह, सअनि अजय प्रसाद, आरक्षी नरेश मंडल, रंजीत कुमार, नीरज गोप, प्रभारी बालीडीह ओपी परमानंद मेहरा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें