बोकारो. 2024 में विश्व पर्यावरण दिवस अभियान “हमारी भूमि-हमारा भविष्य” नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और ड्राउट रिज़िल्यन्स थीम पर केंद्रित है. इस थीम को ध्यान में रखते हुए बोकारो स्टील प्लांट के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग, नगर प्रशासन के जन स्वास्थ्य अनुभाग व झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-1सी स्थित सरोवर की सफाई की गयी. मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार ने बोकारो वासियों से आह्वान किया कि जल निकायों, तालाब में प्लास्टिक व अन्य मलबा न फेंके, क्योंकि यह जल को गंभीर रूप से प्रभावित करता है. तालाबों की धारण क्षमता के साथ-साथ भूजल पुनर्भरण में भी कमी आती है.
हम सब मिलकर पर्यावरण को बचाने की कोशिश करें
महा प्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी) नवीन प्रकाश श्रीवास्तव, सहायक महा प्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी) नितेश रंजन व वरीय प्रबंधक अंकित कुमार ने अपील की कि यदि आज हम सब मिलकर पर्यावरण को बचाने की कोशिश नहीं करेंगें तो, भविष्य में हमारे लिए बहुत मुश्किलें आयेंगी. नगर प्रशासन के जन स्वास्थ्य अनुभाग के महा प्रबंधक एके अविनाश, मो. टी सलाम व उप महा प्रबंधक डॉ सुजीत कुमार परिरा ने भी जलस्रोतों को साफ-सुथरा रखने की जरूरत पर जोर दिया. कहा कि पृथ्वी एक ही है और हम सब की है, इसीलिए इसके संरक्षण का दायित्व हम सब का है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है