24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में आनंदोत्सव मना

कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में आनंदोत्सव मना

गांधीनगर. कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल, गांधीनगर में शुक्रवार को शिक्षण संस्थान के संस्थापक आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज का 87वां जन्मदिन आनंदोत्सव के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल निदेशक डॉ एसके सिंह सहित अतिथियाें ने किया. यूएस पांडे ने पूजा व हवन कराया. इसके बाद नौवीं और दसवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा नागपुरी, झारखंडी, बांग्ला, पंजाबी नृत्य सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. शिक्षिका समनविता चक्रवर्ती तथा छात्राओं द्वारा “आपका दर्शन जीवन दर्शन… ” सहित कई भजन गाये गये. शिक्षक एनपी सिंह ने कविता पाठ किया. निदेशक डॉ सिंह ने कहा कि आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज द्वारा 126 पुस्तकें लिखी गयी और 61 से अधिक शिक्षण संस्थाएं संस्था द्वारा संचालित किये जा रहे हैं. अतिथि एटक नेता सुजीत कुमार घोष ने कहा कि आज के बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा की जरूरत है. राकोमयू के वीरेंद्र कुमार सिंह व सुबोध सिंह पवार ने कहा कि बच्चों को निरंतर सकारात्मक विचार दें, यही शिक्षा का उद्देश्य है. पत्रकार राकेश वर्मा ने कहा कि बच्चों को संस्कार देने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थी तथा विभिन्न कक्षाओं में अव्वल आने वाले तथा अन्य गतिविधियों में सफल विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्राची तिवारी व रिया कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक शहजाद अली ने किया. मौके पर प्राचार्य विवेकानंद पांडे, समाजसेवी देवतानंद दुबे, राम सकल सिंह, लाखन सिंह, शिक्षक बनवारी रवानी, चांदी चरण, तान सिंह, प्रवीण पांडे, विनोद कुमार, शैलेश कुमार, इंद्रजीत सिंह, एनपी सिंह. संजीव दुबे, राकेश विश्वकर्मा, ज्योत्सना समन्वित चक्रवर्ती, रितु पांडे, आबदा, पुष्पा कुमारी, एकता कुमारी, नीलम कुमारी आदि उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें