30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो में खदानों के विस्तारीकरण के बाद मिलेगा 400 मिलियन टन कोयला

बेरमो में खदानों के विस्तारीकरण के बाद मिलेगा 400 मिलियन टन कोयला

राकेश वर्मा, बेरमो : बेरमो कोयलांचल में सीसीएल के तीनों एरिया ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया की कई खदानों का विस्तार होने के बाद लगभग 400 मिलियन टन कोयला सीसीएल को मिलेगा. कई प्रोजेक्ट रिपोर्ट को सीसीएल बोर्ड से एप्रुवल मिल गया तो कई इंतजार में है. कई खदानों का पीआर बनाने का कार्य अंतिम चरण में है. कई माइंस का इनवायरमेंट क्लीयरेंस भी लेना है. कई खदानों के विस्तार में शिफ्टिंग समस्या है.

ढोरी एरिया

अमलो परियोजना की ऑरिजनल पीआर सालाना पांच मिलियन टन का : ढोरी एरिया के एएओडीसीएम (अमलो परियोजना) की ऑरिजनल पीआर सालाना पांच मिलियन टन की बनायी गयी है. यहां 100 मिलियन टन कोल रिजर्व है. इसमें पहले 15 मिलियन टन कोयला निकाला जा चुका है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में यहां से 36 लाख टन तथा 2025-26 में 50 लाख टन कोल प्रोडक्शन किया जायेगा. फिलहाल अमलो माइंस सालाना तीन मिलियन टन की है. इस वर्ष इसे बढ़ा कर 3.6 मिलियन का किया जायेगा. इसके बाद 4.5 मिलियन टन का मेन प्लान कुछ दिनों में सीसीएल बोर्ड से एप्रुव हो जायेगा. इसके बाद इसी इनहासमेंट लिया जायेगा.

अमलो में हाइवॉल माइनिंग से होगा 13 लाख टन उत्पादन : अमलो में सीसीएल की पहला हाइवाल माइनिंग करने की दिशा में तेज गति से काम चल रहा है. इससे तीन साल में 13 लाख टन कोयला का उत्पादन होगा होगा. पहले साल तीन लाख टन तथा इसके बाद के वर्षों में सालाना पांच-पांच लाख टन उत्पादन होगा.

एसडीओसीएम में आयेगा 35 मिलियन टन का नया प्रोजेक्ट : एसडीओसीएम में 35 मिलियन टन का नया प्रोजेक्ट आयेगा, जो करीब 20 साल का होगा. फिलहाल यहां 756 हेक्टेयर की पीआर बन रही है, जो अंतिम चरण में है. इस वर्ष बोर्ड से इसका एप्रुवल मिल जायेगा. इसमें 46 मिलियन टन वाशरी ग्रेड-3 तथा जी-9 का कोल रिजर्व है. पुरानी तारमी, पुराना कल्याणी एवं तिसरी को मिला कर सालाना 2.7 लाख टन की कल्याणी एक्सपेंशन के नाम से माइंस होगी.

बंद पिछरी माइंस को चालू करने पर 27 लाख टन कोयला : बंद पिछरी माइंस को चालू करने के लिए आउटसोर्स का प्रपोजल बनाया जा रहा है. फॉरेस्ट व रैयती मिला कर कुल 358 एकड़ जमीन में 98.4 एकड़ का एक पैच जो रैयती है उसमें 29 एकड़ जमीन का सत्यापन का कार्य हो चुका है. शेष जमीन का सत्पायन कार्य जारी है. सीएमपीडीआइ ने इसका माइनिंग प्लान बना कर दे दिया है, जो जल्द ही एप्रुवल के लिए सीसीएल बोर्ड में जायेगा. तीन-चार माह के अंदर इनवायरमेंट क्लीयरेंस भी मिल जायेगा. तब तक आउटसोर्स का भी प्रपोजल हो जायेगा. इस पैच में 27 लाख टन कोयला तथा 75 लाख घन मीटर टन ओबी है. शुरुआत में सालाना 3.4 लाख टन का उत्पादन का छोटा प्रपोजल बनाया जायेगा.

15 मिलियन टन से ज्यादा कोयला है बंद अंगवाली माइंस में : वर्षों से बंद अंगवाली माइंस को भी चालू करने के लिए पीआर बनायी जा रही है. इसमें भी फिलहाल छोटे पैच से उत्पादन शुरू होगा. इस माइंस में 18 लाख टन कोयला तथा करीब 30 लाख घन मीटर टन ओबी है. प्रबंधन के अनुसार ऐसे पूरे माइंस में जियोलॉजिकल रिपोर्ट के अनुसार कुल कोल रिजर्व 15 मिलियन टन से ज्यादा है, जो 85 हेक्टेयर में है. पिछरी माइंस के तर्ज पर इसका भी माइन प्लान बनाया जा रहा है. यहां की रैयती जमीन के लिए वर्षों पहले प्रबंधन 75 नौकरी देने का दावा कर रहा है. फिलहाल यहां की जिस जमीन पर कोयला खनन किया जाना है, उस पर विस्थापन समस्या नहीं है. इसे भी आउटसोर्स मोड में चलाया जायेगा.

बीएंडके एरिया

कारो बस्ती की शिफ्टिंग के बाद मिलेगा 40 मिलियन टन कोयला : कारो बस्ती के शिफ्ट हो जाने के बाद यहां से लगभग 40 मिलियन टन कोयला मिलेगा. कारो परियोजना के क्वायरी-टू में करीब 60 मिलियन टन कोल रिजर्व है. यह पूरा एरिया फोरेस्ट लैंड है. इसका वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार से स्टेज-वन क्लीयर हो गया है. अब स्टेज दो क्लीयर होना है. कारो परियोजना में काम कर रही आउटसोर्स कंपनी को सात साल में 210 मिलियन टन कोयला तथा 210 मिलियन टन ओबी निस्तारण करना है.

बरवाबेड़ा गांव की शिफ्टिंग के बाद मिलेगा 40 मिलियन टन कोयला : मेगा एकेके प्रोजेक्ट को बरवाबेड़ा गांव के शिफ्टिंग के बाद यहां के भू-गर्भ से करीब 40 मिलियन टन कोयला मिलेगा. सालाना सात से लेकर 11 मिलियन टन कोयला सात साल तक खनन किया जा सकेगा. एकेके परियोजना का कोल रिजर्व मार्च 2021 की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार 87.04 मिलियन टन है.

बोकारो कोलियरी में 21 मिलियन टन कोयला खनन को लेकर पीआर एप्रुव : बोकारो कोलियरी को लॉन्ग टर्म आउटसोर्स से चलाने को लेकर 15 साल की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनायी गयी है. 84 मिलियन घन मीटर टन ओबी निस्तारण के बाद 21 मिलियन टन कोयला मिलेगा. हर साल दो मिलियन (20 लाख टन) कोयला उत्पादन किया जायेगा. कुछ दिन पहले ही सीसीएल बोर्ड में इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट को एप्रुवल मिला है. अगले साल यह टेंडर में जायेगा तथा वित्तीय वर्ष 2026-27 में उत्पादन शुरू हो जायेगा.

कथारा एरिया

स्वांग-गोविंदपुर परियोजना के विस्तार के लिए मोटिंको नाला को शिफ्ट किया गया है. इसके बाद इस परियोजना का भविष्य 15 साल तक के लिए सुरक्षित हो गया. यहां करीब 22 मिलियन टन कोयला है. हर साल से 25 लाख टन कोयला खनन होगा. जारंगडीह परियोजना के विस्तार के लिए बनायी गयी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार सालाना 15 लाख टन कोयला उत्पादन करने की योजना है. माइंस विस्तार के लिए जारंगडीह स्थित ढोरी माता के अलावा टाटा ब्लॉक, एसबीआइ, एटीएम आदि को शिफ्ट करना है. बंद पिपराडीह माइंस को चालू करने के लिए सीसीएल बोर्ड से एप्रुवल मिलने के बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना ली गयी है. इस माइंस से कोयला खनन के लिए आउटसोर्स का प्रपोजल बनाया जा रहा है. इसके बाद सीसीएल मुख्यालय में इसका टेंडर होगा. इस माइंस को दो फेज में चालू किया जायेगा. फिलहाल पहले पेज में 21 मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया जायेगा. 77 घन मीटर टन ओबी का निस्तारण होगा. हर साल दो मिलियन (20 लाख टन) कोयला उत्पादन होगा. दूसरे फेज में 15 मिलियन टन कोयला का उत्पादन और 46 घन मीटर टन ओबी का निस्तारण होगा. इस माइंस में वाशरी ग्रेड 3.4.5 का कोल भंडार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें