जामताड़ा कोर्ट. विश्व तंबाकू दिवस पर डालसा की ओर से शुक्रवार को टावर चौक और सदर अस्पताल के पास जागरुकता अभियान चलाया गया. डॉ एनके पांडे ने बताया कि तंबाकू जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटका, जर्दा, खैनी, हुक्का, चिलम, गांजा, भांग और दारू आदि व्यक्तियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थ है. इसलिए तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. हमें इस बात को समझना होगा कि नशे की लत केवल परिवार और समाज पर ही नहीं, बल्कि पूरे देश पर भारी है, क्योंकि नशे की लत, व्यक्ति को अपराध के दलदल में धकेल देता है. छोटे-छोटे अपराध करने के बाद वह एक बड़ा अपराधी बन जाता हैं. मौके पर डॉ कीर्ति पाठक, डॉ साना, डॉ जितेंद्र, डॉ पंकज शर्मा, पीएलभी राजेश दत्त, अमित मिश्रा, निताय मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है