12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला : दिन भर छाये रहे बादल, शाम में बारिश से मौसम हुआ सुहाना

स्मार्ट सिटी राउरकेला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में एकमुश्त पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. सुबह से लेकर शाम तक बादल छाये रहने से लोग घरों से निकले. शाम में बारिश होने से लोगों ने चैन की सांस ली.

राउरकेला. स्मार्ट सिटी राउरकेला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में एकमुश्त पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. सुबह से लेकर शाम तक बादल छाये रहने से लोग घरों से निकले. शाम में बारिश होने से लोगों ने चैन की सांस ली. शाम से बूंदाबांदी शुरू हुई. देर शाम फुहारों ने मौसम को सुहाना कर दिया. हालांकि, तापमान में जो गिरावट हुई, उससे स्थिति थोड़ी ही सामान्य हुई है. गर्मी का आतंक जिलेभर में देखा जा रहा है. अकेले राउरकेला सरकारी अस्पताल में ही पिछले 24 घंटे में 13 मौतें हो चुकी हैं. यह आधिकारिक आंकड़े हैं. इससे इतर कितनी मौतें हुईं, इसका कोई सटीक आंकड़ा नहीं है.

पांच डिग्री सेल्सियस गिरा पारा

बहरहाल गुरुवार को अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था. वहीं शुक्रवार को 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तापमान में अगर अगले एक दो दिनों में और गिरावट होती है, तो राहत की स्थिति बनेगी. हालांकि राज्य के राहत आयुक्त की ओर से दो जून तक काफी सतर्कता बरतने का गाइडलाइन जारी की गयी है.

बादल छाये रहने के कारण लोग घरों से बाहर निकले

इधर, शुक्रवार को तापमान में गिरावट के कारण लोग घरों से बाहर निकले. हालांकि, उमस ने लोगों को परेशान किया. लेकिन तापमान में गिरावट के कारण जरूरी कार्यों के लिए ही लोगों को घरों से बाहर निकलते देखा गया. दिन के समय गुरुवार के मुकाबले बाजार में थड़ी भीड़ देखी गयी.

अब लोग कर रहे मॉनसून का इंतजार

ओडिशा में मॉनसून 15 जून तक प्रवेश करने की सूचना मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी है. ऐसे में शहरवासियों को इसका बेसब्री से इंतजार है. गर्मी के तांडव से स्थायी राहत के लिए मॉनसून का ही भरोसा है. शहर में ऐसा रहा तापमानअधिकतम: 41.1 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम : 32.2 डिग्री सेल्सियस

आर्द्रता : न्यूनतम 76%

अधिकतम 52%

धूप में घर में रहें, बच्चों व बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान : जिलाधीश

झारसुगुड़ा जिले में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने जन जागरूकता अभियान तेज कर दिया है. जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने बताया कि गर्मी शुरू होने से पहले लू से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सचेत करने का अभियान शुरू किया गया है. इसे लेकर लगातार बैठकों का आयोजन कर जागरूकता बरतने की अपील की जाती रही है. इसके अलावा ट्रक मालिक संघ व चालकों के साथ भी अलग से बैठक कर उन्हें जागरूक करने का काम किया गया था. वहीं वर्तमान भीषण गर्मी को देखते हुए अपील की गयी है कि तेज धूप के समय लोग बिना किसी जरूरी काम के लिए बाहर न निकलें. साथ ही ट्रक चालकों को तेज धूप में गाड़ी नहीं चलाने तथा श्रमिकों से तेज धूप में काम नहीं कराने के निर्देश दिये गये है.

सुबह 10 से शाम चार बजे तक घर में रहने की अपील

जिला प्रशासन की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए एक बार फिर लोगाें को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से लोगों से धूप के समय में विशेष कर सुबह 10 से शाम चार बजे तक घरों में रहने की अपील की गयी है. बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया गया है. साथ ही जो लोग धूप में निकल रहे हैं, उन्हें धूप से बचाव को लेकर पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने, जैसे छाता का इस्तेमाल करने, पानी पीते रहने और सिर व शरीर ढक कर बाहर निकलने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें