बलिया बेलौन. सालमारी में रात्रि तेज हवा के साथ बारिश से जगह-जगह पर जल जमाव किसी समस्या उत्पन्न हो गयी है. बताते चलें की सालमारी धर्मशाला के सामने बीच सड़क पर करीब एक फीट पानी जमा हो जाने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मस्जिद रोड में भी दो जगह जल जमाव की स्थिति है. बीएसएनएल टावर के पास और पानी टंकी और मंजार रोड के पास भी जल जमाव की स्थिति है. सालमारी में जल जमाव से परेशान होकर दुकानदार बताते हैं कि सालमारी बाजार आने-जाने का यह मुख्य सड़क है. क्षेत्र के तकरीबन दर्जनों गांव से लोग आवश्यकता काम के लिए आते हैं. उन्हें भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ हीं सालमारी थाना और सालमारी रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जाने वाले यात्रियों का भी यही रास्ता है. यहां के जनप्रतिनिधि को बार-बार कहे जाने के बावजूद भी नाला का निर्माण नहीं होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि सालमारी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में धर्मशाला के सामने जब-जब बारिश होता है पानी जमा हो जाता है. लोगों ने मांग किया की जहां-जहां जल जमाव की स्थिति है. दोनों साइड में नाला का निर्माण कर ऊंचा करके सड़क का निर्माण कराया जाये. ताकि जल जमाव की समस्या से निजात मिल सके. ताकि लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है