रजौन(बांका). थाना क्षेत्र में इन दिनों व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर ऑनलाइन तरीके से ठगी करने का मामला सामने आया हैं. ऐसे मामले सामने आने से प्रतिष्ठित लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. ऑनलाइन तरीके से ठगी करने वाले लोगों में पत्रकार गौरव कुमार ने बताया कि ठगी करने वाले लोग मेरी व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर मेरी फ्रेंड लिस्ट से जुड़े मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेज कर पैसे मांग रहे हैं. हालांकि लोगों की जागरूकता और कंफर्मेशन को लेकर लोग ठगी का शिकार होने से बच गये. फिलहाल इस संबंध में 155260 और 1930 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवायी गयी है. बांका हेडक्वार्टर डीएसपी विनोद कुमार ने कहा कि साइबर ठगी को लेकर अभी तक किसी प्रकार का कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गयी है. व्हाट्सएप पर डीपी बदलने और पैसे मांगने को लेकर पीड़ित 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. ठगी की वारदातों को जागरूकता के माध्यम से ही रोका जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है