24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के चोरी हुए सामान बरामद

कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर नियाज खान ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उनके दुकान के बाहर रखे पार्सल के पैकेट की चोरी हो गयी थी.

बर्नपुर. हीरापुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात मुंगेरिया खटाल स्थित दिनेश यादव के घर में छापेमारी कर फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान से चोरी किये गये सामान को बरामद किया. कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर नियाज खान ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उनके दुकान के बाहर रखे पार्सल के पैकेट की चोरी हो गयी थी. उन्होंने अपने दुकान के सामने वाले दुकानदार के सीसीटीवी फुटेज से चोरी का फुटेज बरामद किया. उस वीडियो फुटेज के आधार पर उन्होंने हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. शुक्रवार को ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने नियाज को बताया कि जिस गाड़ी से चोरों ने उक्त सामानों की चोरी की थी वह गाड़ी मुंगेरिया खटाल में देखी गयी है. नियाज खान अपने कर्मचारियों के साथ मुंगेरिया खटाल स्थित दिनेश यादव के घर पहुंचे. साथ ही पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दिनेश यादव के घर से ऑनलाइन शॉपिंग का दर्जनों सामान और विभिन्न कंपनियों के पार्सल बरामद किये. पुलिस की छापेमारी के पहले ही दिनेश यादव वहां से फरार होने में सफल हो गया. सूत्रों के अनुसार दिनेश यादव कई वर्षों से ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के पार्सल की चोरी का कार्य कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें