फुलारीटांड़. मधुबन थाना क्षेत्र के बांसजोड़ा में जमीन का फर्जी कागजात व मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर कर बर्दवान की एक पॉल्ट्री फॉर्म कंपनी से पौने आठ लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बर्दवान के प्रीमियम चिक फीड्स प्राइवेट कंपनी के प्रबंधक तन्मय चटर्जी ने बोकारो जिले के चीरा चास थाना क्षेत्र के वास्तु विहार निवासी बबलू कुमार राय पर शिकायत मधुबन थाना में की है. पुलिस ने कांड अंकित कर लिया है. आरोप है कि बबलू कुमार राय ने बांसजोड़ा (नवागढ़) में एक फर्जी जमीन की रसीद, बांसजोड़ा मुखिया समीर कुमार लाला का मुहर व हस्ताक्षर किया हुआ एनओसी पत्र, बिजली बिल सहित अन्य कागजात दिखा कर बर्दवान के प्रीमियम चिक फीड्स प्राइवेट कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया था. एग्रीमेंट के बाद कंपनी ने गत दो अप्रैल 2024 मुर्गी फार्म संचालन के लिए उसे 3712 चूजा बड़ा करने के लिए दिया. उनमें से 515 पीस मुर्गी किसी रोग की वजह से मर गयी. कंपनी के स्टाफ द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया गया था. गत 15 अप्रैल 2024 को जब कंपनी स्टाफ बांसजोड़ा फार्म गया तो संचालक सहित वहां से सभी मुर्गी गायब थी. उसके बाद अधिकारी द्वारा जांच की गयी तो जमीन का कागजात सहित अन्य कागजात फर्जी पाया गया. मुर्गी फार्म की जमीन किसी एस सिन्हा की थी, जिसे देने की बात बतायी जा रही है. उसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने मामले की जानकारी मुम्बई मुख्यालत के कंपनी एमडी डॉ श्याम बी धवन को दी. एमडी श्री धवन ने मामले को लेकर बोकारो एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की. परंतु मामला धनबाद से जुड़े रहने की बात कह एसएसपी से मुलाकात करने की बात कही गयी. बाद में एसएसपी से मिले. एसएसपी के आदेश पर गुरुवार को मधुबन थाना में कांड अंकित किया गया. कंपनी प्रबंधक तनमय चटर्जी ने कहा कि फार्मर ने फर्जी कागजात दे कर कंपनी का लाखों रुपया हड़प कर धोखाधड़ी की है. मधुबन थानेदार जय प्रकाश ने कहा कि शिकायत के आलोक में मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मेरा हस्ताक्षर नहीं : मुखिया बांसजोड़ा मुखिया समीर कुमार लाला ने कहा कि मैंने ऐसे किसी व्यक्ति को मुर्गी फार्म खोलने के लिए एनओसी नहीं दिया है. अगर कोई मेरा हस्ताक्षर किया हुआ कागजात दिखा रहा है तो वह फर्जी है. उन्होंने भी कहा कि वह थाने में शिकायत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है