20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल में कांटे की टक्कर, दुमका-गोड्डा पर सबकी नजर, राजमहल पर भी जोर

देश में आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव के तहत झारखंड में संताल परगना की तीन सीटों- दुमका, गोड्डा और राजमहल के लिए शनिवार को मतदान होना है. ये तीनों सीटें भाजपा और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर में फंसी हैं.

ब्यूरो प्रमुख (रांची). देश में आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव के तहत झारखंड में संताल परगना की तीन सीटों- दुमका, गोड्डा और राजमहल के लिए शनिवार को मतदान होना है. ये तीनों सीटें भाजपा और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर में फंसी हैं. दुमका और गोड्डा सीट पर सबकी नजर है. दुमका से भाजपा ने झामुमो विधायक सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. इनके खिलाफ झामुमो ने नलिन सोरेन को उतारा है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की जमीन रही दुमका में लड़ाई रोचक मोड़ पहुंच गयी है. झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के लिए झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने मोर्चा संभाला था. दुमका में सोरेन परिवार की दो बहुओं की राजनीतिक लड़ाई पर निगाहें होंगी. इधर, गोड्डा संसदीय सीट पर भी घमसान मचा है. गोड्डा से भाजपा के फायर ब्रांड नेता निशिकांत दुबे मैदान में हैं. तीन बार के सांसद निशिकांत को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव चुनौती देने उतरे हैं. यह सीट हाई प्रोफाइल बन गयी है. इस सीट पर शह-मात का खेल चल रहा है. इंडिया गठबंधन को अपने समीकरण पर भरोसा है, वहीं भाजपा के साथ परंपरागत वोट हैं. पिछले तीन चुनाव से निशिकांत ने बड़ी गोलबंदी अपने पक्ष में बनायी है. इधर, राजमहल की सीट पर दो बार से सांसद रहे विजय हांसदा पर झामुमो ने भरोसा जताया है. मोदी लहर में भी 2014 और 2019 का चुनाव विजय हांसदा जीतते रहे हैं. राजमहल में जातीय समीकरण के सहारे झामुमो ने मजबूत गढ़ बना लिया है. इधर, इस बार भाजपा ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे ताला मरांडी को मौका दिया है. राजमहल सीट पर भाजपा ने जोर लगाया है. भाजपा के आला नेताओं ने यहां चुनाव प्रचार किया. भाजपा की बड़ी टीम राजमहल को साधने में लगी है. संताल परगना की एक-एक सीट पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण है. हालांकि, चुनाव के दो दिन बाद चार जून को हार-जीत का सस्पेंस खत्म हो जायेगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, लगाये गये 49 हजार फोर्स :

संताल परगना के दुमका, गोड्डा और राजमहल में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. हर सीट पर संवेदनशील बूथों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी. नक्सल प्रभावित इलाके में विशेष रूप से सुरक्षा बलों को लगाया गया है. तीनों लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान 49 हजार राज्य व अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें