13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्ष राज हत्याकांड में फरार आरोपित बिहार छोड़ कर फरार

बीएन काॅलेज के फाइनल इयर के छात्र हर्ष राज की हत्याकांड में फरार आरोपी राजा बाबू उर्फ मयंक, शिवम उर्फ लक्ष्य और रवीश बिहार छोड़ कर फरार हो गये हैं.

संवाददाता, पटना

बीएन काॅलेज के फाइनल इयर के छात्र हर्ष राज की हत्याकांड में फरार आरोपी राजा बाबू उर्फ मयंक, शिवम उर्फ लक्ष्य और रवीश बिहार छोड़ कर फरार हो गये हैं. पुलिस ने इनके पैतृक गांव के साथ ही रिश्तेदारों के घर पर दबिश दी. लेकिन सभी जगह पुलिस को असफलता हाथ लगी. इससे पुलिस यह संभावना जता रही है कि सभी बिहार छोड़ कर भाग गये हैं. हालांकि पुलिस इन सभी के संपत्ति की कुर्की-जब्ती के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही कोर्ट से आदेश मिलने के बाद कुर्की-जब्ती कर ली जायेगी. इन तीनों के अलावा अन्य आरोपितों की पहचान करने में पुलिस जुटी है. कुछ की पहचान भी हो चुकी है. लेकिन पुलिस ने इनके नामों का खुलासा नहीं किया है. पुलिस टीम अलग-अलग टीम पटना के साथ ही नालंदा, सुपाैल, मधेपुरा आदि जिलों में छापेमारी कर रही है. इस मामले में पुलिस चंदन यादव, अमन पटेल व प्रकृति उर्फ आरूष को गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें