28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल से पांच अधिकारी व कोयला भवन के दो कर्मी रिटायर

सेवानिवृत्त होने वाले सभी कार्मिकों को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया

वरीय संवाददाता, धनबाद,

बीसीसीएल से मई माह में पांच अधिकारी व कंपनी मुख्यालय से दो कर्मी सेवानिवृत्त हुए हैं. इनके सम्मान में शुक्रवार को कंपनी मुख्यालय कोयना भवन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने की. उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कार्मिकों को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया. डीपी ने कहा : सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों का कंपनी के संघर्ष से उत्थान में अति महत्वपूर्ण योगदान है. महाप्रबंधक (कार्मिक) विद्युत साहा ने भी रिटायर कार्मिकों को सम्मानित किया और कंपनी से प्राप्त होने वाली धनराशि का समझदारी से उपयोग करने की सलाह दी. बीसीसीएल से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में मुख्य प्रबंधक (खनन) बुद्धदेव चट्टोपाध्याय, मुख्य प्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिक) अमल मन्ना, वरीय प्रबंधक (खनन) देबाशीष गांगुली, प्रबंधक (खनन) अश्विनी कुमार मजूमदार व अधीनस्थ अभियंता (उत्खनन) सिया शरण यादव आदि शामिल है. जबकि कोयला भवन से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में सुलोचना देवी व सरदेव सिंह आदि शामिल है. मौके पर उप महाप्रबंधक (प्रशासन) सुरेंद्र भूषण, डीपी के तकनीकी सचिव सरोज कुमार पांडेय, विभागाध्यक्ष (कर्मचारी स्थापना) अपूर्व कुमार मित्रा, विभागाध्यक्ष (अधिकारी स्थापना) एसपी रॉय, कुमार मनोज, अभिषेक कुमार, मनीष चंद्र साहू व प्रभात कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रणव कुमार ओझा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें