24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टांडा हत्याकांड : चौड़ा राजू समेत छह के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट किया दाखिल

मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 16 के जमीन कारोबारी मो सज्जाद उर्फ टांडा की हत्या के मामले में पुलिस ने चौड़ा राजू समेत छह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.

जमशेदपुर : मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 16 के जमीन कारोबारी मो सज्जाद उर्फ टांडा की हत्या के मामले में पुलिस ने चौड़ा राजू समेत छह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने आजादनगर वारिस कॉलोनी रोड नंबर 2 निवासी अब्दुल्लाह अंसारी उर्फ चौड़ा राजू, आदित्यपुर मांझी टोला निवासी संजय सरकार, नीमडीह के सिंदुरपुर निवासी मो कादिर, कपाली गौसनगर निवासी मोइन खान उर्फ मोइनुद्दीन अंसारी,आजादनगर चेपा पुल स्काई टच निवासी अरशद उर्फ शेख अशद, मानगो रोड नंबर 15 निवासी मो जमशेद, आजादनगर वारिस कॉलोनी निवासी मो सरफराज, चौका रायडीह निवासी भुवन तांती, कांड्रा के रेयरदा निवासी रोहित मार्डी और गणेश मुर्मू की संलिप्तता पायी है. पुलिस ने मोइन खान उर्फ मोइनुद्दीन अंसारी के खिलाफ गत 16 मार्च 2024 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. इस मामले में चौड़ा राजू, मो सरफराज, मो जमशेद और मो अमजद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जबकि मो. कादिर, भुवन तांती, शत्रुघ्न हांसदा, रोहित मार्डी उर्फ लुस्कू, गणेश मुर्मू और मंसा राम मुर्मू के खिलाफ पुलिस का अनुसंधान जारी है. मानगो थाना की पुलिस ने गत 15 मई को सभी के खिलाफ कोर्ट में चार्ज दाखिल की है. मालूम हो कि गत 6 दिसंबर 2023 को मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 16 साहा आकाश अपार्टमेंट के पास दो बाइक पर सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी मो सज्जाद उर्फ टांडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. भागने के क्रम में बदमाश ने टाइगर जवान रामदेव महतो की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल से एक बदमाश संजय सरकार को पकड़ा था. उसके पास से हथियार बरामद किया था, जबकि उसके साथी फरार हो गये. इस मामले में मृतक को भाई शहनवाज खान उर्फ डाबर ने मानगो थाना में संजय सरकार, चौड़ा राजू, मोइन, युसूफ कांचवाला और उसके बेटे आरिफ समेत अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चौड़ा राजू को हल्दिया रेल पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह हल्दिया जेल में बंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें