28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली व शपथ ग्रहण

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में जागरूकता रैली व शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ.

नवगछिया. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में जागरूकता रैली व शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करना था. रैली में अस्पताल के कर्मचारियों, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. तंबाकू के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए नारे लगाए और बैनर उठाए. शपथ ग्रहण समारोह में सभी लोगों ने तंबाकू का सेवन न करने और दूसरों को भी इसके खतरों से बचाने की शपथ ली. कार्यक्रम अस्पताल प्रशासन की ओर से किया गया था. स्वास्थ्य अधिकारियों ने तंबाकू से होने वाले रोगों और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी. तंबाकू निषेध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यशाला का आयोजन किया गया. नारायणपुर जयप्रकाश महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को प्रभारी प्राचार्य प्रो (डाॅ) सत्येंद्र कुमार व वरीय अध्यापक प्रो (डाॅ) रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रो डाॅ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि एनएसएस के स्वयंसेवकों ने आसपास के इलाके में घूम-घूम कर लोगों से तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों के बारे में बता इससे दूर रहने का आग्रह किया. जगह-जगह तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों से संबंधित स्लोगन लिखा पोस्टर दीवार में चिपकाया. रैली काॅलेज कैंपस के अलावा आसपास के क्षेत्रों में पहुंच कर पुन: कैंपस पहुंचा. कार्यक्रम समापन के पूर्व नेहरू युवा केंद्र के यूथ क्लब युवा मठ के सदस्य ने नारा लगाते हुए कहा तंबाकू से यारी, मौत की तैयारी. कार्यक्रम समापन की घोषणा टीम लीडर शुभम भारती ने की. मौके पर प्रो डाॅ केके मंडल, प्रो रंजीत राय, डाॅ राजीव यादव, शुभांकर, हेमंत, शुभम, तुलसी, इशिका, कल्याणी, अनीष, गुड्डू, आरती,सुप्रिया, मधु, सिमरन मौजूद थी. कहलगांव ::विश्व तंबाकू निषेध दिवस: कहलगांव. अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव के तत्वावधान में शुक्रवार को न्यायालय परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राधिकार के मनीष पांडेय ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का फैसला लिया था. उस समय अन्य बीमारी की तुलना में तंबाकू से होने वाली मौत का आंकड़ा बहुत ज्यादा था. प्राधिकार की अध्यक्ष अवर न्यायाधीश शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने अधिवक्ताओं व न्यायालय कर्मियों को तंबाकू के सेवन को न करने की शपथ दिलायी. उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन सेहत को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है. धूम्रपान सिर्फ शरीर पर ही बुरा असर नहीं डालता, बल्कि इससे मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि हर साल आठ मिलियन से भी ज्यादा लोगों की मौत तंबाकू के सेवन से होती है. तंबाकू के इस्तेमाल से हृदय रोग, कैंसर, फेफड़ों की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. मौके पर सभी पैनल अधिवक्ताओं के साथ-साथ सभी न्यायालय कर्मी उपस्थित थे. सन्हौला:: तंबाकू निषेध दिवस::: काॅलेज के एनएसएस के छात्रों ने लिया संकल्प सन्हौला. राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के ताड़र काॅलेज में कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में काॅलेज के एनएसएस के स्वयं सेवकों ने भाग लिया. प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने तंबाकू से होने वाली विभिन्न प्रकार की हानियों पर चर्चा की. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो वरुण तांती के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने भविष्य में तंबाकू का सेवन नहीं करने तथा परिवार व समाज में इसके लिए जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया. मौके पर डाॅ विभाकर सिंह, प्रो विवेकानंद सिंह, प्रो सकलदेव मंडल, प्रो सुनील सिंह, प्रो समरेश सिंह, प्रो अभिमन्यु सिंह उपस्थित थे. विश्व तंबाकू निषेध दिवस जगदीशपुर. विश्व तंबाकू दिवस निषेध दिवस पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ब्रजभूषण मंडल के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. रैली में स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व कर्मी शामिल हुए. मौके पर सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने तंबाकू का सेवन न करने की शपथ ली. रैली में डाॅ भाग्य नारायण चौधरी, डाॅ नवल किशोर साह, विनय कुमार उपाध्याय, संजय कुमार, भानु रंजन, अजीत कुमार साह, नवीन कुमार, सुभाष यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें