22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: यूपी में 7वें चरण का मतदान शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी सहित 144 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में होगा बंद

Lok Sabha Election 2024 13 लोकसभा क्षेत्रों और विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र दुद्धी के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान करने के लिए मान्य होंगे.

लखनऊ: यूपी में 7वें चरण की (Lok Sabha Election 2024) 13 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (अजा), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज (अजा) में मतदान होना है. 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक है. जबकि राबर्ट्सगंज (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की पांच विधानसभा क्षेत्रों में से तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक है. दो विधानसभा क्षेत्रों राबर्ट्सगंज और दुद्धी (अजजा) लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 4 बजे तक रहेगा. जो भी मतदाता मतदान अवधि के अंत में पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ढाई करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट
सातवें चरण (Lok Sabha Election 2024) में कुल 2,50,56,877 (2 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877) मतदाता हैं. जिसमें 1,33,10,897 पुरुष (1 करोड़ 33 लाख 10 हजार 897), 1,17,44,922 महिला (1 करोड़ 17 लाख 44 हजार 922) और 1,058 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. सातवें चरण में सबसे अधिक मतदाता गोरखपुर और सबसे कम मतदाता सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं. 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें 134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी हैं. सातवें चरण में सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और सबसे कम 7 प्रत्याशी देवरिया और वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं.

एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर रहेगा तैनात
सातवें चरण के चुनाव में (Lok Sabha Election 2024) इमरजेंसी स्थिति में मेडिकल सहायता के लिए एयर एंबुलेंस और हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है. हेलीकाप्टर की लोकेशन गोरखपुर में और एयर एंबुलेंस की लोकेशन वाराणसी में रहेगी. 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर (13092) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जाएगा. इसके अलावा 2304 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है. सातवें चरण में कुल 288 आदर्श मतदेय स्थल, 100 महिला, 42 दिव्यांग और 56 युवा कार्मिक प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

इन लोकसभा क्षेत्रों में होगा मतदान
महराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 20,04,050 हैं. जिसमें पुरुष 10,55,607, महिला 9,48,367 और थर्ड जेंडर 76 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2084 है. प्रत्याशियों की संख्या 8 है.

गोरखपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 2097202 हैं. जिसमें पुरुष 11,23,868, महिला 9,73,160 और थर्ड जेंडर 174 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2038 है. कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं.

कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 18,75,222 हैं. जिसमें पुरुष 9,85,378, महिला 8,89,748 और 96 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1832. कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.

देवरिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1873821 हैं. जिसमें पुरुष 9,91,34, महिला 882371 और 109 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1894 है. यहां कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

बांसगांव (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1820854 हैं. जिसमें 109 9,68,21, महिला 8,52,555 और 87 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1930 और प्रत्याशियों की संख्या 8 हैं

घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 2083928 हैं. जिसमें पुरुष 11,03,551, महिला 980302 और 75 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2125 है. यहां 28 प्रत्याशी चुनाव में हैं.

सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1776982 हैं. जिसमें पुरुष 945511, महिला 831404 और 67 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1872 है. कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं.

बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1923645 हैं. जिसमें पुरुष 1032943, महिला 890639 और 63 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1996 है. 13 प्रत्याशी मैदान में हैं.

गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 2074883 हैं. जिसमें पुरुष 1091592, महिला 983266 और थर्ड जेंडर 25 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2035 है. 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

चंदौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1843196 हैं. जिसमें पुरुष 987671, महिला 855475 और 50 थर्ड जेंडर 50 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1868, प्रत्याशियों की संख्या 10 है.

वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1997578 है. जिसमें पुरुष 1083750, महिला 913692 और थर्ड जेंडर 136 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1909 है. कुल 7 प्रत्याशी मैदान में हैं.

मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1906327 हैं. जिसमें पुरुष 999567, महिला 906691 और 69 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2143. कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

रॉबर्ट्सगंज (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1779189 हैं. जिसमें पुरुष 941906, महिला 837252 और 31 थर्ड जेंडर 31 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1932 है. कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

दुद्धी विधानसभा उप चुनाव भी आज
दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप चुनाव में कुल 3,44,840 (3 लाख 44 हजार 840) मतदाता हैं. जिसमें 1,81,250 (1 लाख 81 हजार 250) पुरुष, 1,63,581 (1 लाख 63 हजार 581) महिला और 9 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 361 मतदेय स्थल हैं. जिनमें 80 क्रिटिकल और 216 मतदान केंद्र हैं. यहां कुल 6 प्रतयाशी मैदान में हैं.

2019 में 11 सीटों पर एनडीए ने हासिल की थी जीत
पिछले चुनाव में वाराणसी, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया और चंदौली में बीजेपी ने जीत हासिल की थी.  वहीं मिर्जापुर व रॉबर्ट्सगंज में भाजपा के सहयोगी अपना दल-एस को कामयाबी मिली थी. घोसी और गाजीपुर में सपा-बसपा गठबंधन ने जीत हासिल की थी. वाराणसी से एनडीए से पीएम नरेंद्र मोदी और इंडिया गठबंधन से अजय राय प्रत्याशी हैं. बीएसपी से अतहर जमाल लारी चुनाव मैदान में हैं. गोरखपुर में बीजेपी से रवि किशन, सपा से काजल निषाद और बसपा से जावेद अशरफ किस्मत आजमा रहे हैं. मिर्जापुर में अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल, सपा से रमेश बिंद, बसपा से मनीष तिवारी प्रत्याशी हैं. वहीं गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसरी, बीजेपी से पारसनाथ राय मैदान में है. घोसी में सपा से राजीव राय, सुभासपा से अरविंद राजभर और बसपा ने बाल कृष्ण चौहान को चुनाव मैदान में उतारा है. बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर और सपा से सनातन पांडेय, बसपा से लल्लन सिंह यादव प्रत्याशी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें