23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविलियन के बाद शिक्षकों ने मूल विद्यालय में दिया योगदान

संविलियन के बाद शिक्षकों ने मूल विद्यालय में दिया योगदान

मुजफ्फरपुर. मुरौल प्रखंड स्थित बुनियादी विद्यालय बखरी में पूर्व से सम्बद्ध होकर संचालित भवनहीन प्राथमिक विद्यालय बखरी अजा के शिक्षक, शिक्षा सेवक व रसोईयों ने गुरुवार को संविलियन के बाद मूल विद्यालय में योगदान दे दिया. जिले के 118 भूमिहीन, भवनहीन प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का संविलियन किया गया है. ये विद्यालय वर्तमान में किसी अन्य भवन, प्राथमिक या मध्य विद्यालय में सम्बद्ध होकर संचालित हो रहे थे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुरौल प्रेमलता सिन्हा की ओर से निर्गत पत्र के आलोक में प्राथमिक विद्यालय बखरी अजा की प्रभारी प्रधानाध्यापक नीतू कुमारी, शिक्षक निर्मला कुमारी, उमा भारती, दीपिका कुमारी, अतीश कुमार, नीतू कुमारी, रसोइया मीरा देवी व उर्मिला देवी ने योगदान किया. विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय के नामांकित सभी बच्चों का नामांकन भी मूल विद्यालय में ही कराया जाएगा. योगदान करने वाले शिक्षक, शिक्षा सेवक एवं रसोइया के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमित कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव नीलू देवी, स्मिता कुमारी, अनिता कुमारी, सुकीर्ति राय, अनामिका कुमारी, माला कुमारी ने शिक्षकों का स्वागत किया. संचालन विद्यालय के शिक्षक केशव कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें