20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election: बिहार की 8 सीटों पर मतदान, जानें वोटिंग के बाद तेजस्वी, रविशंकर समेत अन्य नेताओं ने क्या कहा…

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है. आखिरी चरण के मतदान के दौरान बिहार में किस नेता ने क्या कहा जानिए...

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है. सातवें चरण में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, नालंदा, जहानाबाद, सासाराम और काराकाट में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस चरण में लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, पवन सिंह, रविशंकर प्रसाद समेत कई दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. आखिरी चरण में लालू-नीतीश समेत कई नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद इन नेताओं ने क्या कहा जानिए…

बिहार आश्चर्यजनक परिणाम दे रहा है : तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे अपने घरों से निकलें और उन लोगों को वोट का चोट दें जो संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. बिहार आश्चर्यजनक परिणाम दे रहा है और हम 300 पार कर रहे हैं. वहीं एग्जिट पोल को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हम कैसा एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर विश्वास करें? कई एग्जिट पोल हैं. हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए. हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और एनडीए जल्द ही सत्ता से बाहर होने वाला है.

4 जून को 400 पार : रविशंकर प्रसाद

पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने वोट डालने के बाद कहा कि बड़ी संख्या में मतदान करें, भगवान की कृपा से आज गर्मी भी कम है. देश में, बिहार में और पटना साहिब में बहुत निर्णायक जीत मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दरबारी उन्हें बहुत पहले से प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे हैं. अब अगर जनता उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखती है तो हम क्या करें? आप बस इंतजार करें, देश में 4 जून को 400 पार हो जाएगा और जनता के आशीर्वाद से पटना साहिब 4 लाख पार.

यह लोगों के मुद्दों का चुनाव : मीसा भारती

लालू यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कहा कि मैं सभी से अपील करती हूं कि वे अपने घरों से निकलें और अपने अधिकार का इस्तेमाल करें. यह देश का चुनाव है. लोग अपने मुद्दों पर वोट कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों में काफी उत्साह है. यह लोगों के मुद्दों का चुनाव है.

एनडीए के पक्ष में बिहार की 40 में से 40 सीटें : उपेन्द्र कुशवाहा

काराकाट से एनडीए उम्मीदवार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पूरे क्षेत्र से अच्छी खबरें आ रही हैं. हमने जो सोचा था, खबर वैसी ही है. बिहार में जहां-जहां वोटिंग हो रही है, वहां से अच्छी खबरें आ रही हैं. लोगों को हर तरफ से विकास की उम्मीद है. यह तय हो चुका है कि बिहार की 40 में से 40 सीटें एनडीए के पक्ष में जाएंगी. हम सभी से आग्रह करते हैं कि वोट जरूर दें.

400 का नारा हो चुका है हवा-हवाई : शत्रुघ्न सिन्हा

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद और आसनसोल से उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस बार लड़ाई मुद्दे और मोदी के बीच है. इस बार इंडिया गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. पीएम मोदी की कोई भी गारंटी हकीकत नहीं बन पाई है. पीएम मोदी की विश्वसनीयता अब खत्म हो चुकी है. मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि 400 की बात तो छोड़िए, इस बार बीजेपी और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे. 400 का नारा अब हवा-हवाई हो चुका है.

जनतंत्र में मतदान बहुत बड़ा पर्व : जीतन राम मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से एनडीए की तरफ हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने मतदान करने के बाद कहा कि जनतंत्र में मतदान बहुत बड़ा पर्व होता है. सभी को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मतदान जरूर करना चाहिए मैंने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है.

Also read : Lok Sabha Election 2024: बिहार में नीतीश-लालू समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट, देखें मतदान की PHOTOS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें