रांची : राजधानी के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. शनिवार को रांची का अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास रहा. इस दौरान आसपास के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. जहां बारिश नहीं भी हुई तो वहां भी बादल छाये रहे. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो से तीन घंटे में संताल परगना व गुमला के कुछ इलाकों में बारिश के साथ मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना जतायी गयी है.
राजधानीवासियों ने ली राहत की सांस
मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोनिक डिप्रेशन का असर अब कमजोर पड़ गया है. हालांकि एक मानसून ट्रफ है जो कि यूपी और बिहार होते हुए पार हो रहा है. इसका असर राज्य के कई इलाकों में देखने को मिला है. जिसका कारण रांची के आसपास के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. बारिश होने से राजधानी वासियों ने राहत की सांस ली.
गुमला, चतरा और देवघर में हल्की बारिश की संभावना
रांची मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले कुछ घंटों में देवघर, गुमला और चतरा के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ साथ मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन और वज्रपात होने की प्रबल संभावना जतायी गयी है. इस दौरान कई स्थानों पर तेज हवा भी चल सकती है.
Also Read: Jharkhand Weather: सरायकेला में मौसम ने मचायी तबाही, कई घरों के उड़े छप्पर, गिरे पेड़
जारी किया गया गाइडलाइन
खराब मौसम को देखते हुए गाइडलाइन भी जारी किया गया है. गुमला और संताल परगना के लोगों से इस दौरान सावधान रहने का आग्रह किया गया है. साथ ही साथ बारिश व वज्रपात होने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने और पेड़ व बिजली के खंभे के नीचे नहीं रहने की सलाह दी गयी है.