28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर फायरिंग, बाल-बाल बचे भाजपा नेता

रामकृपाल यादव पर शनिवार को पटना में गोली चलाए जाने की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में रामकृपाल बाल-बाल बचे हैं.

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर पटना के मसौढ़ी में शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. हालांकि इस हमले रामकृपाल यादव बाल-बाल बच गए हैं. वहीं उनके एक समर्थक को चोट लगने की बात भी बताई जा रही है. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

जानकारी के अनुसार तिनेरी से लौट रहे सांसद रामकृपाल यादव जैसे ही पटना-गया-डोभी एनएच-22 पर स्थित थाना के तिनेरी मठ के पास सड़क पर पहुंचे, कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद उनकी गाड़ी को बाडीगार्ड नहीं होने की वजह से मसौढ़ी की जगह जहानाबाद की ओर मोड़ना पड़ा.

इधर, उनके जाने के बाद उन्हें सड़क पर छोड़ने आए उनके दो समर्थकों में से एक को बाइक सवार कुछ बदमाशों ने पिस्तौल के बट से सिर पर वार कर दिया और तिनेरी पंचायत की मुखिया के पति शशि कुमार को भी थप्पड़ मारे. इस बात की सूचना पाकर सांसद अपने कुछ समर्थकों के साथ नदौल से लौटे और एएसपी को इसकी जानकारी दी. इस बीच, ग्रामीणों ने आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमालपुर गांव के पास एनएच जाम कर दिया. सिटी एसपी (पूर्वी) मौके पर पहुंच गए थे और ग्रामीणों से बातचीत कर रहे.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर तिनेरी के मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 178 पर तिनेरी के मतदाताओं और विधायक व उनके समर्थकों के बीच झड़प हो गई. सूचना मिलने पर सांसद रामकृपाल यादव घटना की जानकारी लेने शनिवार की देर शाम तिनेरी पहुंचे. ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद जैसे ही वे एनएच-22 पर तिनेरी मठ के पास सड़क पर पहुंचे, सड़क के उत्तरी छोर से चार बाइक पर सवार कुछ बदमाशों ने उनके वाहन पर फायरिंग कर दी.

सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि इस घटना में तिनेरी मठ के कुछ उपद्रवी शामिल हैं और वे उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. इस संबंध में सांसद रामकृपाल यादव ने खुद पुलिस को लिखित शिकायत दी है. सांसद की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें