14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर साफ-सफाई करने वाले कर्मी हुए सम्मानित

दामोदर घाटी निगम हजारीबाग परियोजना में स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न हो गया.

दामोदर घाटी निगम परियोजना में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन

हजारीबाग.

दामोदर घाटी निगम हजारीबाग परियोजना में स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न हो गया. कार्यक्रम हजारीबाग स्थित विभिन्न कार्यालयों में 16 मई से चल रहा था. कार्यालयों में बेहतर साफ-सफाई करनेवाले चतुर्थवर्गीय कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. सभी सफाई मित्रों को सीटी मैनेजर राजीव रंजन एवं दामोदर घाटी निगम के निदेशक व परियोजना प्रधान संजय कुमार ने सम्मानित किया. उन्होंने हजारीबाग परियोजना को सफाई की दृष्टि में डीवीसी के आदर्श परियोजना के रूप में माना. सभी सफाई मित्रों के प्रति आभार प्रकट किया. स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान नुक्कड़-नाटक, शैक्षणिक संस्थाओं में दो दिवसीय स्वास्थ्य जीवनशैली पर परिचर्चा, संगोष्ठी के साथ-साथ डीवीसी मंदिर परिसर की सफाई व स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. संचालन डीवीसी के डॉ जितेंद्र झा ने किया. सम्मानित होनेवालों में सैमुअल हांसदा, संजय राम, विजय कुमार, भूमि संरक्षण विभाग में कार्यरत मारसा एक्का, विनोद राम, रंजीत कुमार, जीओएमडी-पांच के बबलू राम, छोटू राम, सनी राम, धर्मेन्द्र कुमार शामिल है. कार्यक्रम के दौरान डीवीसी कर्मियों के बीच नारा लेखन प्रतियोगिता हुआ. इसमें अरुण कुमार सिन्हा प्रथम, संजय कुमार ठाकुर द्वितीय एवं एके मौर्य को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार, राहुल रंजन, अरूण सिन्हा, डॉ अशोक कुमार, डॉ मधुमिता, विनोद बगदी का सहयोग रहा. कार्यक्रम में प्रसार भारती के मन्मथनाथ मिश्र, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के सूरज की विशेष भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें