13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे नहीं दे रही जमीन, प्रतापगंज में रेल थाना भवन बनने का मामला अटका

रेलवे नहीं दे रही जमीन, प्रतापगंज में रेल थाना भवन बनने का मामला अटका

रेल एसपी समस्तीपुर डिवीजन को प्रतापगंज में नये भवन निर्माण के लिए करा चुके हैं अवगत,वर्तमान में प्रतापगंज रेल थाना सहरसा रेल थाना के अंतर्गत है शिफ्ट,प्रतापगंज में रेल थाना होने के बाद सहरसा-फारबिसगंज-झंझारपुर रेल रूट पर बेहतर मॉनिटरिंग सहरसा. रात्रि कालीन ट्रेनों में आपराधिक घटना को रोकने के लिए रेल थाना पुलिस पूरी तरह से प्रयासरत है. लेकिन रेल विभाग इसे अनदेखी कर रही है. रेल जीआरपी पुलिस द्वारा प्रतापगढ़ में रेल थाना भवन निर्माण के लिए कई बार जमीन उपलब्ध कराने के लिए समस्तीपुर डिवीजन के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है. लेकिन अब तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पायी है. जिससे मॉनिटरिंग में परेशानी हो रही है. पिछले वर्ष 2023 में रेल एसपी द्वारा समस्तीपुर डिविजन को इस मामले में अवगत कराया गया था. जिसमें समस्तीपुर डिवीजन के अधिकारी ने प्रतापगंज स्टेशन पर नया थाना भवन के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए आश्वासन भी दिया था. यहां बता दें कि सहरसा-फारबिसगंज 112 किलोमीटर रेलखंड के बीच प्रतापगंज रेलवे स्टेशन मुख्य रूप से केंद्रित है. पूर्व में जब मीटर गेज की ट्रेन चलती थी, तब यहां प्रतापगंज स्टेशन पर रेल जीआरपी का थाना था. अमान परिवर्तन के दौरान जब सहरसा-फारबिसगंज के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. तब प्रतापगंज थाने को सहरसा रेल थाना में शिफ्ट किया गया था. तब से लेकर अब तक फारबिसगंज रूट की मॉनिटरिंग और ट्रेनों में रात्रि कालीन सुरक्षा सहरसा रेल थाना से की जा रही है. जबकि वर्ष 2024 के मार्च में सहरसा से फारबिसगंज के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया. प्रतापगंज स्टेशन रेल थाना का नया भवन बनाने को लेकर एक बार फिर से समस्तीपुर डिवीजन के अधिकारियों को अवगत कराया गया है. रेल सूत्रों की माने तो सहरसा से फारबिसगंज के बीच रात्रि कालीन ट्रेन भी चलायी जा रही है. जिसमें सहरसा से ही रेल जीआरपी का एस्कॉर्ट लगाया जाता है. ट्रेन जीआरपी के अधिकारियों की माने तो अगर प्रतापगंज में रेल थाना के लिए नया भवन का निर्माण होता है तो इस रूट पर और भी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था होगी. बेहतर सुरक्षा व्यवस्था से आपराधिक घटना भी कम होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें