कई इलाज के बाद हुए ठीक, कई का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज
प्रतिनिधि, बरहीबरही के बेंदगी गांव में विषाख्त भोजन खाने से करीब 300 ग्रामीण बीमार हो गये. इसमें पंचायत समिति सदस्य झमन यादव और उनके परिवार के सदस्य सहित कई परिवार के महिला और बच्चे शामिल हैं. सभी को उल्टी, दस्त और सिर दर्द की शिकायत हुई. लगभग 50 लोगों को बरही अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां इलाज के बाद स्थिति में सुधार है. कई लोगों का घर पर ही इलाज किया जा रहा है, तो बहुत से लोगों को इलाज के लिए हजारीबाग व तिलैया ले जाया गया है. मुखिया सिकंदर राणा ने बताया कि गांव में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन था. पूर्णाहुति शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे हुई. सभी लोगों ने प्रसाद के रूप में सूजी का हलुआ, चना खाया. इसके बाद रात में तबीयत खराब होने लगी. शनिवार की सुबह सभी बीमार पड़ गये. लगभग 300 लोग एक साथ बीमार पड़ गये. अस्पताल में एक साथ इतने रोगी आ जाने से इलाज में परेशानी हुई. इमरजेंसी बेड की कमी के कारण एक बेड पर कई पेसेंट को रखना पड़ा. मुखिया व भाजपा नेता रमेश ठाकुर अस्पताल पहुंच कर सभी के इलाज में मदद की. कुछ लोग ठीक होने के बाद घर चले गये. कुछ लोग अस्पताल में ही हैं.
इनका चल रहा है इलाज :
अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, विनीता कुमारी, सरिता देवी, शिवम कुमार सात वर्ष, सुनील यादव बेंदगी, सुरेंद्र साव, अनिता देवी, सोनाली कुमारी, सुनील कुमार यादव, नारायण रजक, कुज्जू रजक बेंदगी, काजल कुमारी, रवि कुमार, शांति मोसोमात, सोनी देवी, सर्वेश कुमार, कैलाश कुमार, आदर्श कुमार, मोनिका कुमारी, मंजू देवी, राजकुमार राम, राजकुमार, आशीष कुमार, प्रकाश यादव सभी बेंदगी, सुनील यादव पिता बलवीर सिंह यूपी, धनवार निवासी मो कुदुस, मो राज भी शामिल है. ये लोग बेन्दगी में आये हुए थे और प्रसाद ग्रहण किया था.चिंता की कोई बात नहीं, सभी मरीज ठीक हैं : डॉ ज्ञानी
सीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि मामला विषाख्त भोजन खाने का है. इलाज के बाद सभी ठीक हो गये हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. सभी को जल्द ही घर भेज दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है