श्रीनगर. कृषि कार्यालय सभागार परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महाअभियान 2024 कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रखंड विकास पदाधिकारी शमशीर मलिक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने विधिवत उदघाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड आत्मा सहायक तकनीकी प्रबंधक सुधांशु कुमार ने की. कर्मशाला में भोला पासवान शास्त्री महाविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉ विकास कुमार एवं आकांक्षा कुमारी, उप परियोजना निदेशक मुन्नी कुमारी, मत्स्य पदाधिकारी स्वीकृति कुमारी ने किसानों को खेती करने से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया. विशेषज्ञों ने कहा कि किसान जैविक खेती करें. जैविक खेती करने से किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. वहीं कई किसानों ने खेती उपजाऊ करने में आने वाली बाधाएं की समस्याओं से भी अधिकारियों को अवगत कराया . कुछ किसानों ने अपने-अपने सुझाव भी पेश किये. इस बीच उद्यान योजना, पौधा संरक्षण, मिट्टी जांच, आत्मा योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, पशुपालन योजना, गव्य विकास योजना, मत्स्य योजना, मौसम के बदलते परिवेश में धान की सीधी बुवाई, जीरो टिलेज मशीन से धान की खेती, अरहर की उन्नत खेती, खरीफ ज्वार उत्पादन की उन्नत खेती, बाजरा उत्पादन की उन्नत खेती, खरीफ मक्का की खेती, खरीफ मौसम में प्याज की उन्नत उत्पादन तकनीक, समेकित कृषि प्रणाली, आधुनिक खेती में ड्रोन प्रौद्योगिकी का महत्व, जैविक खेती एक परिचय उत्तम संवर्धित ,केला की वैज्ञानिक खेती, केले की घातक बीमारी पनामा विल्ट की रोकथाम, कैसे करें ,मखाना की खेती आदि पर जोर दिया गया. इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ.विकास कुमार, आकांक्षा कुमारी, मुन्नी कुमारी, सुकृति कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार, कृषि समन्वयक अंकिता मंडल, समरुजजोहा, कोमल कुमारी, लेखपाल, लता कुमारी, किसान सलाहकार राजेश कुमार, राहुल कुमार, अमरेंद्र कुमार, विद्यानंद सिंह, राजेंद्र प्रसाद मेहता, संजीव कुमार मेहता, मिथिलेश कुमार साह, संतोष कुमार, पाठ प्रसार कार्यकर्ता संतोष कुमार झा, कार्यपालक सहायक नीरज कुमार गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे. फोटो. 1 पूर्णिया 10 परिचय- कृषि सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है