13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग की सोशल मीडिया परफॉरमेंस इंडेक्स में झारखंड देश भर में अव्वल

चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया परफॉर्मेंस इंडेक्स में झारखंड को राजस्थान के साथ पहला स्थान प्रदान किया है.

रांची. चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया परफॉर्मेंस इंडेक्स में झारखंड को पहला स्थान प्रदान किया है. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने में सक्रियता के आधार पर जारी देश भर के टॉप 10 राज्यों की सूची में झारखंड राजस्थान के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है. वहीं, कर्नाटक दूसरे और उत्तराखंड तीसरे स्थान पर है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इस पर खुशी जताते हुए कहा है कि मतदाता जागरूकता जैसे किसी भी सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया सशक्त और प्रभावी माध्यम है. लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग किया गया. मुख्यालय स्तर से कई सोशल मीडिया अभियान चलाये गये. कई जिलों में निर्वाचन पदाधिकारियों ने भी हैशटैग अभियान चलाया. हैशटैग अभियान देश भर में ट्रेडिंग भी हुए. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सोशल मीडिया नोडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि देश के सभी राज्यों में सोशल मीडिया सक्रियता की रैंकिंग के लिए चुनाव आयोग हर महीने परफॉर्मेंस इंडेक्स तैयार करती है. जिसमें 14 विभिन्न मानकों को आधार बनाया जाता है. इन मानकों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कुल मासिक रीच, सब्सक्राइबर संख्या में अनुपातिक वृद्धि, नये अभियानों की संख्या, क्षेत्रीय भाषाओं में पोस्ट की संख्या, दिव्यांगों के अनुकूल सामग्री का प्रयोग, स्थानीय आईकॉन व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ समन्वय, लाइव संवाद आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में सोशल मीडिया पर राज्य में किये गये सकारात्मक प्रयासों को चुनाव आयोग ने सराहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें