पूर्णिया. विवाहिता की आग से झुलसकर संदेहास्पद मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आग में जला कर मार देने का आरोप लगाया है. आग से झुलसी युवती की घटना के तीसरे दिन निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. यह घटना बीते 29 मई की रात मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक के पास की है. मृतका सहायक खजांची थाना क्षेत्र के सुदीन चौक निवासी ललित कुमार साहू की बेटी प्रिया कुमारी 27 वर्ष थी. पति और ससुराल वालों पर युवती की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत की है. मौत की सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर दहेज को लेकर हत्या किये जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना का अनुसंधान शुरू किया गया है. इधर मृतका के भाई आदित्य सोनी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में प्रिया कुमारी की शादी वर्ष 2020 में मरंगा थाना क्षेत्र के बसंत बिहार नेवालाल चौक के रहने वाले दीपक राय से हुई थी. एक साल तक सबकुछ ठीक रहा. दो बच्चों का बोझ बढ़ते ही दीपक ने रुपये के लिए पत्नी प्रिया एवं मायके वालों पर दवाब बनाना शुरू कर दिया. रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर पति और ससुराल वाले उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे. 29 मई की रात मृतका के पति ने उनके पिता को फोन किया कि प्रिया बच्चे के लिए दूध गर्म कर रही थी, इस दौरान गैस सिलेंडर के चूल्हे के आग के चपेट में आकर जल गयी है. सूचना के बाद वे सभी घर पहुंचे और आग से झुलसी बहन के इलाज के लिए पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. फोटो. 1 पूर्णिया 19- पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है