22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनिवाटांड़ गांव से 3.6 क्विंटल अफीम और एक किग्रा गांजा जब्त

पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर 3.6 क्विंटल डोडा और एक किलो गांजा सहित डोडा को पिसाई करने वाली मशीन जब्त की है.

प्रतिनिधि, चौपारण

पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर 3.6 क्विंटल डोडा और एक किलो गांजा सहित डोडा को पिसाई करने वाली मशीन जब्त की है. छापेमारी दल आने की भनक लगते ही दोनों कारोबारी घर के पिछले दरवाजे से भाग गये. छापेमारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों की सूचना पर बनिवाटांड़ गांव के संतोष कुमार के घर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान संतोष के घर से प्लास्टिक के 10 बोरी में एक क्विंटल 75 किलो खड़ा डोडा, दो बोरियों में 66.9 किलोग्राम डोडा चूर्ण व एक थैला में एक किलो गांजा बरामद किया गया. इसके अलावा घर के दूसरे कमरे में दो डोडा पीसने वाली दो मशीन व वजन करने वाली इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया. वहीं, कबिलाश गांव निवासी पवन टुटी के घर छापामारी के दौरान पांच प्लास्टिक के बोरी में 63 किलो खड़ा डोडा बरामद हुआ है. दोनों लोग अपने-अपने घर में तस्करी करने के लिए भारी मात्रा में डोडा, डोडा चूर्ण व गांजा एकत्रित करके रखे थे.

छापेमारी दल का गठन :

सूचना मिलने के बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल में डीएसपी सुरजीत कुमार, थाना प्रभारी दीपक कुमार, पुअनी निलेश कुमार रंजन, मनोज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

संतोष अफीम की तस्करी में पहले भी जा चुका है जेल :

थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया संतोष कुमार पिता प्रयाग यादव पूर्व में भी डोडा अफीम व गांजा की तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. उसके विरुद्ध थाना में कांड संख्या 24/21 के तहत केस दर्ज है. जेल से छूटने के बाद संतोष फिर से वही काम कर रहा था. संतोष अपने घर के अंदर डोडा पीसने वाली मशीन लगा रखी थी. संतोष डोडा को अपने घर में लगी मशीन में पीसने के बाद बड़े मादक पदार्थ के तस्करों तक पहुंचाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें