11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजया गार्डेन :अयोध्या और बनारस दर्शन को गया था पूरा परिवार

मर्चेंट नेवी इंजीनियर के फ्लैट में चोरी

मर्चेंट नेवी के इंजीनियर के फ्लैट से 45 लाख का गहना व 80 हजार नगद की चोरी एसबीआई बैंक के अधिकारी रवि रंजन के फ्लैट से भी लाखों के गहने और नगद की चोरी फोटो है:: वारदात सीसीटीवी में कैद, अर्धनग्न हालत में चार चोरों ने दिया वारदात को अंजाम वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर थाना अंतर्गत विजय गार्डेन में शुक्रवार की रात चोरों ने आतंक मचाया. चार की संख्या में आये चोरों ने दो फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा वीमेंस कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रोफेसर उर्मिला सिन्हा के बंगलो का ताला तोड़ा, लेकिन अंदर नहीं घुस सके. चोरों ने एच रोड 12वां फेज में फ्लैट नंबर 523 निवासी एसबीआई बैंक के अधिकारी रवि रंजन और फ्लैट नंबर 509 निवासी मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर श्यामसुंदर पांडेय के गेट का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दोनों परिवार शहर से बाहर हैं. जानकारी मिलने पर दोनों परिवार घर लौट रहे हैं. एच रोड-12वां फेज के डुप्लेक्स नंबर 509 में रहनेवाले मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर श्याम सुंदर पांडेय के फ्लैट में घुसकर चारों ने आलमीरा में रखे करीब 45 लाख रुपये के गहने और 80 हजार नगद की चोरी कर ली. नौकरानी ने श्याम सुंदर पांडेय को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर श्याम सुंदर पांडेय के रिश्तेदार पहुंचे. उन्होंने इसकी जानकारी बिरसानगर थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरों की तस्वीर कैद हो गयी है. चार की संख्या में युवक कॉलोनी में देर रात अर्धनग्न हालत में घूमते नजर आये. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने में जुट गयी है. इधर, चोरी की जानकारी होने पर श्याम सुंदर पांडेय सड़क मार्ग से वापस घर लौट रहे हैं. दूसरी ओर, बैंक अधिकारी रवि रंजन कुमार भी शहर से बाहर हैं. चोरी की जानकारी मिलने पर रवि रंजन कुमार भी हवाई मार्ग से घर से लिये रवाना हो गये हैं. रविरंजन कुमार असम के डिब्रूगढ़ में एसबीआई बैंक में पदस्थापित हैं. नौकरानी को देकर गये थे मेन गेट की चाबी श्याम सुंदर पांडेय ने बताया कि बीते 29 मई को परिवार के साथ अयोध्या और बनारस दर्शन के लिये ट्रेन से निकले थे. मेन गेट की चाभी नौकरानी को दी थी. ताकि बगीचे में पानी देने में असुविधा नहीं हो. शनिवार की सुबह नौकरानी पहुंची तो देखा कि मेन गेट का लॉक टूटा है. उसने पत्नी के मोबाइल पर फोन कर इसकी जानकारी दी, कहा कि मेन गेट के अलावे कमरे में आलमीरा भी खुला हुआ है. श्याम सुंदर पांडेय के अनुसार अप्रैल माह में बेटा का जनेउ किया था. इस कारण सारा गहना घर में था. अक्सर लॉकर में गहनों को रख दिया करते हैं. लेकिन पिछले माह गहनों को लॉकर में नहीं रख सके. चोरों ने करीब 45 से 50 लाख रुपये के गहने और 80 हजार रुपये नगद ले गये हैं. गर्मी छुट्टी मनाने असम गया था बैंक अधिकारी का परिवार रवि रंजन कुमार ने बताया कि वे असम के डिब्रूगढ़ में एसबीआई बैंक में पदस्थापित हैं. गत 15 मई को पत्नी व बच्चे गर्मी छुट्टी में मेरे पास आये थे. घर लौटने के बाद ही चोरी हुये सामानों का आकलन किया जा सकता है. संभवत: डेढ़ से दो लाख के गहने व रुपये की चोरी हुई है. सुरक्षा पर उठे सवाल, कॉलोनीवासी आक्रोशित विजयागार्डेन में शुक्रवार की रात दो फ्लैट में चोरी और एक बंगला का ताला तोड़े जाने पर सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं. इस घटना से कॉलोनीवासी आक्रोशित हैं. कॉलोनीवासियों के अनुसार कॉलोनी में सुरक्षा को ज्यादा चुस्त करने की आवश्यकता है. कोट- विजया गार्डेन में दो फ्लैट में चोरी की घटना घटी है. दोनों परिवार शहर से बाहर हैं. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश की तस्वीर मिली है. उसके आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है. सुधीर कुमार, डीएसपी सिटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें