जमशेदपुर. साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान, जमशेदपुर के तत्वावधान में श्री साईंनाथ देवस्थान का दो दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव वैदिक मंत्रोचारण के साथ प्रारंभ हुआ. इस पावन अवसर पर शिर्डी मंदिर से पधारे पंडिताचार्य दिगंबर कुलकर्णी, चंद्रशेखर कुलकर्णी, योगेश कुलकर्णी के द्वारा पूजन अनुष्ठान यजमान अनूप रंजन सपत्नी रश्मि नारायण की उपस्थिति में हुआ.
महोत्सव का शुभारंभ सुबह पांच बजे कांकड़ आरती के साथ हुआ, जो शाम छह बजे तक चला. कांकड़ आरती के बाद मंगल स्नान, पूजन, हवन आदि अनुष्ठान हुए. विद्वान पुरोहितों द्वारा संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ किया गया. दक्षिण भारत के श्रीकाकुलम शहर से वाद्ययंत्र कलाकारों ने मंगल ध्वनि की प्रस्तुति दी गयी. सुंदरकांड पाठ में आसपास से कई भक्तगण सम्मिलित हुए. रात्रि नौ बजे शेज आरती के साथ प्रथम दिवस के कार्यक्रम का समापन हुआ.आज निकली पालकी यात्रा
दो जून को अनुष्ठान के अंतिम दिवस पर प्रातः साढ़े पांच बजे से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक काकड़ आरती, मंगल स्नान, विशेष पूजन व पूर्णाहुति होगी. दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती होगी. भीषण गर्मी को देखते हुए भक्तों की सुविधा के लिए इस वर्ष पालकी यात्रा के समय में थोड़ा फेरबदल किया गया है. बाबा की पालकी यात्रा शाम चार बजे निकाली जायेगी. महाप्रसाद की व्यवस्था रात्रि में की गयी है. महाप्रसाद का आयोजन सायं साढ़े सात बजे से मंदिर प्रांगण में किया जायेगा. संध्या साढ़े छह बजे बजे टी सीरीज से पधार रहे भजन गायक अनिल बावरा भजन प्रस्तुत करेंगे. रात्रि नौ बजे बाबा शेज आरती के साथ अनुष्ठान का समापन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है