फोटो है जमशेदपुर. भुइयांडीह नंदनगर कानू भट्ठा से गायब शुभम कुमार उर्फ मयूर को 15 दिनों के बाद शनिवार को सिदगोड़ा पुलिस ने सरायकेला में एक रेस्टोरेंट से बरामद किया. पुलिस ने शुभम को उसके माता-पिता को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार शुभम ने बताया कि पिता के डर से वह घर छोड़कर भाग गया था. तीन दिनों तक ट्रेन में ही घूम रहा था. उसके बाद सरायकेला पहुंचा. पुलिस के अनुसार बच्चे ने रेस्टोरेंट संचालक को झूठी कहानी बतायी थी. उसने बताया कि बच्चे ने खुद को छत्तीसगढ़ का बताते हुये माता-पिता से बिछुड़ने की बात कही था. वह घर लौटने से पहले इंकार कर रहा था. लेकिन काफी समझाने के बाद वह वापस लौटा. इधर, शुभम के सकुशल लौटने पर उसके घरवालों ने सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. मालूम हो कि गत 16 मई को शुभम कुमार गायब हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है