जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को संभावित बाढ़ की सतर्कता को लेकर समीक्षा बैठक की. भागलपुर व नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि जहां-जहां पर तटबंध टूटने की आशंका दिख रही हो, उसकी सूची दो दिनों में तैयार कर उपलब्ध करायें. बाढ़ नियंत्रण के मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि बाढ़ गश्ती नियमावली दो दिनों में तैयार कर उपलब्ध करायें, ताकि यह अभी तय हो जाये कि किस पदाधिकारी या कर्मचारी को कहां पर प्रतिनियुक्त किया गया है. पुलिस प्रशासन को संभावित बाढ़ के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों व बलों की प्रतिनियुक्ति को लेकर निर्देश जारी करने कहा गया. पथ निर्माण विभाग को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत का स्टेटस दो दिनों में तैयार करने कहा. वहीं सिविल सर्जन को मेडिकल टीम, सर्पदंश की दवा, ओआरएस और अन्य जरूरी दवाएं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के चिकित्सा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का डीएम ने निर्देश दिया. बैठक में जिला आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है