रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को एएनएम की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कंचन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जहां सर्वप्रथम सप्ताह भर के किये गये कार्य की समीक्षा की गयी. वहीं नियमित टीकाकरण अश्विन पोर्टल एप, अनमोल एप पर दवा का डिमांड ससमय अप टू डेट करने आदि का निर्देश दिया गया. वहीं डॉ. कंचन ने उपस्थित सभी एएनएम को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के प्रोग्राम पर भी चर्चा किया. जिसमें सभी आशा को अपने-अपने क्षेत्र में टीवी में के लक्षण पाये जाने वाले लोगों को चिन्हित करने एवं टीवी के रोगी के घर के सभी परिवार का ब्लड सैंपल लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में लाने का निर्देश दिया. जिसकी जांच के उपरांत पॉजिटिव पाये जाने पर तुरंत इसकी समुचित इलाज कर दवा उपलब्ध कराया जायेगा एवं रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी पंचायत को टीबी मुक्त बनाया जायेगा. बैठक में अस्पताल प्रबंधक अरुण कुमार, डब्लूएचओ प्रमोद कुमार सहित प्रखंड के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं सीएचसी के सभी एएनएम उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है