16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

विरोध में सात घंटे जाम रखा टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ

कहर: कोल वाहनों का कहर जारी, आये दिन हो रहे है हादसे : विरोध में सात घंटे जाम रखा टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ टंडवा. थाना क्षेत्र के रहमतनगर के समीप शनिवार की सुबह तेज रफ्तार कोल वाहन ने साइकिल सवार मजदूर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान तेलियाडीह गांव निवासी सिकेंद्र साव (45) के रूप में की गयी. बताया गया कि वह मजदूरी के लिए साइकिल से धनगड्डा की ओर जा रहा था. इस दौरान कोल वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस से उसे टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख रांची रेफर कर दिया. रांची ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. सड़क जाम कर विरोध जताया घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. वे प्रभावित परिवार को मुआवजा देने, नो एंट्री लगाने और चट्टी बारियातू के कोयले की ढुलाई टंडवा के रास्ते से बंद करने की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक किशुन कुमार दास, भाजपा नेता कालीचरण सिंह, झामुमो नेता मनोज चंद्रा समेत अन्य लोग माैके पर पहुंचे. जहां सीओ विजय दास, बीडीओ देवलाल उरांव व थाना प्रभारी अनिल उरांव के साथ वार्ता हुई. मृतक के आश्रित को तीन लाख नकद व आपदा प्रबंधन के तहत दो लाख अतिरिक्त दिये जाने पर बात बनी. प्रशासन द्वारा नो एंट्री पर लोगों को जल्द फैसला लेने का भरोसा दिया गया. इसके बाद जाम हटा लिया गया. सड़क जाम सात घंटे तक रहा. सुबह आठ बजे से तीन बजे तक जाम रहा. मौके जितेंद्र सिंह, देवंती देवी, आशा देवी, संजीव पांडेय, प्रयाग राम, प्रमोद सिंह, गजेंद्र कुमार, दुलारचंद साहू, सुरेश यादव, प्रयाग राम, बनवारी साहू, सुनिता देवी समेत अन्य उपस्थित थे. इधर, घटना में मजदूर की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने मिश्रौल, धनगड्डा व तेलियाडीह मुख्य चौक की दुकानें बंद रख विरोध जताया. वे सुबह सात से रात सात बजे तक नो एंट्री लगाने की मांग कर रहे थे. क्षेत्र के दुकानदारों ने दुकान बंद रख ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें