प्रतिनिधि, मोहनपुर.
मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के 10 बूथों पर इवीएम खराब रहने से करीब एक घंटे से अधिक देर तक मतदान बाधित रहा. इवीएम खराब होने के सूचना पर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने टेक्निशियन भेज कर मशीन ठीक करवाया और कई मतदान केंद्रों में इवीएम को बदला गया, तब मतदान शुरू किया गया. इवीएम में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत शिवनगर गांव स्थित बूथ संख्या 418 में तीन घंटे 28 मिनट, चुल्हिया बूथ संख्या 402 में एक घंटे, बलथर बूथ संख्या 405 में एक घंटे, नया चितकाठ बूथ संख्या 336 में एक घंटे, खगड़ा बूथ संख्या 361 में एक घंटे, झारखंडी बूथ संख्या 362 में एक घंटे 20 मिनट, ठाढ़ियारा दो बूथ संख्या 417 में एक घंटे, गौरा बूथ संख्या 352 में एक घंटे, मलहरा बूथ संख्या 345 में एक घंटे, महतवाइनडीह बूथ संख्या 375 में एक घंटे बाद मतदान करने में देर हुई. मतदान केंद्र का निरीक्षण सेक्टर पदाधिकारी श्याम किशोर मंडल ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है