पिपरिया. डीएओ राजीव कुमार, जिला परियोजना निदेशक संजीव कुमार की मौजूदगी में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर में खरीफ महाअभियान सह कृषक प्रशिक्षण उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तेजी से बदलते मौसम अनुकूल जलवायु परिवर्तन मक्का सहित मोटे अनाज खेती करने के लिए किसानों को जानकारी दी गयी. साथ ही किसानों को कम लागत में अधिक अधिक लाभकारी खेती का ज्ञान बोध कराते हुए प्रोत्साहित किया गया. सरकार के कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से अवगत कराया गया. खाद बीज, कृषि यांत्रिकरण, कीटनाशक दवाइयों पर सरकारी सहायता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. लगातार हो रही रासायनिक खाद के उपयोग से खेतों मे उर्वरा शक्ति के क्षीण होने की ओर किसानों का ध्यान आकृष्ट किया गया. जैविक खाद के निर्माण व उपयोग पर बल दिया गया. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक टंकेश कुमार, स्मिता कुमारी व मिनता कुमारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व उक्त सभी पदाधिकारियों को बीएओ अरविंद कुमार सिंह की ओर से पुष्प माला-बुके देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है