मधेपुरा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना द्वारा मनोविज्ञान विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची नियुक्ति के लिए जारी कर दी गयी है. सूची में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले छह अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. विश्वविद्यालय मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो एमआई रहमान ने बताया कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारे छात्रों ने आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक के पद पर स्थान प्राप्त करने में सफलता पायी है. मनोविज्ञान विभाग को प्राप्त हुई है राज्य में ख्याति विभागाध्यक्ष ने बताया कि बीएनएमयू के छात्रों के चयन से बीएनएमयू मनोविज्ञान विभाग को राज्य में ख्याति प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि सहायक प्राध्यापक पद पर डॉ कुमारी रंजीता, डॉ श्याम सुंदर, डॉ कुमारी सारिका, डॉ रश्मि दत्ता, डॉ कुमारी मनीषा व डॉ विनीता गुप्ता ने बीएनएमयू से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की व बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना द्वारा सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित हुई. डॉ विनीता गुप्ता को आवंटित किया गया बीएनएमयू विभागाध्यक्ष ने बताया कि डॉ कुमारी रंजीता व डॉ कुमारी मनीषा को पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया, डॉ श्याम सुंदर व डॉ रश्मि दत्ता को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, डॉ कुमारी सारिका को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर व डॉ विनीता गुप्ता को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय आवंटित किया गया है. उन्होंने कहा कि खुशी हो रही है कि सफल छात्र-छात्राओं ने विभाग व विश्वविद्यालय का मान-सम्मान बढ़ाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है