कुमारखंड. जनवितरण दुकानों पर खाद्यान्न लेने वाले लाभुक जल्द केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो उन्हें खाद्यान्न योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगा. खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी पत्रों के आलोक में राशनकार्ड धारियों के सत्यापन का काम चल रहा है. सत्यापन के दौरान कितने उपभोक्ता जीवित हैं और है कितने की मौत हो गयी है. इसका पता किया जा रहा है. जिन उपभोक्ताओं का केवाईसी नहीं होगा सरकार द्वारा यह समझा जायेगा कि उक्त लाभुकों की मौत हो गयी है. वैसे लाभुक को खाद्यान्न योजना से वंचित कर दिया जायेगा. ऐसी स्थिति में जनवितरण प्रणाली विक्रेता भी आगे कुछ नहीं कर सकते हैं. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रुपेश कुमार ने बताया कि खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग व अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सभी जनवितरण दुकान पर उपभोक्ताओं के केवाईसी का काम किया जा रहा है. उपभोक्ता किसी कारण अगर अपना केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो वैसे लाभुकों को खाद्यान्न का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष कुशेश्वर कुमार कौशिक ने जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि अपने लाभुकों का केवाईसी करवा लें, जिससे कि लाभुकों को खाद्यान्न देने में आगे कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है