लक्ष्मीपुर. जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा चेक पोस्ट के समीप शनिवार संध्या अनियंत्रित टीपर बालू लदा सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गया. हादसे में टीपर चालक की मौत हो गयी. चालक पटना सिटी अंतर्गत बेहरा बेगमपुर गांव निवासी जगलाल शर्मा का पुत्र श्रवण कुमार है. उसकी शिनाख्त उसके पास से मिले ड्राइवरी लाइसेंस से की गयी. जानकारी के अनुसार बीआर 01 जीई 2490 नंबर का टीपर खड़गपुर की ओर से चूड़ा लोड कर आ रहा था. इसी दौरान कोहबरवा चेक पोस्ट के समीप चालक ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़े बालू लदे बीआर10 वाई 9925 नंबर के ट्रक में टीपर टकरा गया. घटना में टीपर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने टीपर चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भिजवाया. पुलिस हादसे की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार बालू लदा ट्रक खराब हो गया था. इस कारण से वहां खड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है