12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा करने पर एक घंटे बाद आये चिकित्सक, मरीज का शुरू किया इलाज

दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी ड्यूटी से गायब थे चिकित्सक

गिद्धौर. दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के साथ लापरवाही बरतने का सिलसिला थम नहीं रहा है. शुक्रवार की रात भी स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सक अनुपस्थित थे. इलाज कराने आये मरीज के परिजनों के द्वारा हंगामा करने के बाद चिकित्सक अस्पताल पहुंचे और मरीज का इलाज प्रारंभ किया गया. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मौरा पंचायत के अलखपुरा गांव निवासी बिक्रम यादव की तबीयत खराब होने पर शुक्रवार की रात परिजनों ने उन्हें दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अभी चिकित्सक नहीं हैं, इतना सुनते ही लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने फोन से मामले की सूचना चिकित्सक को दी. सूचना पाकर करीब एक घंटे के बाद आये चिकित्सक ने इलाज प्रारंभ किया, तब लोग शांत हुए.

कोट:

मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर से रात में चिकित्सक के गायब रहने की सूचना मुझे भी दी. चिकित्सक का यह रवैया आम आदमी के लिए जानलेवा साबित हो रहा है, अस्पताल की व्यवस्था में अविलंब सुधार हो. इसे लेकर लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की जायेगी.

धनराज यादव मुखिया ग्राम पंचायत मौरा (गिद्धौर)

गंभीर रूप से बीमार मरीजों का तत्क्षण इलाज किया जाता है, इलाज में देरी क्यों हुई है. इसका पता लगाकर कार्रवाई की जायेगी.

डॉ अजिमा निशात, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, दिग्विजय सिंह सीएचसी

(गिद्धौर)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें