30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक राशनकार्डधारी कराये ई केवाईसी

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इसके लिए 15 जून की तिथि निर्धारित की है.

बेतिया . खाद्य आपूर्ति विभाग ने प्रत्येक परिवार के राशनकार्ड में शामिल सभी सदस्यों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से कराने को कहा है. परिवार के सदस्य चाहें कहीं भी रहें, वे वहीं से ईकेवाईसी करा लें. उन्हें राशन वहीं से मिल जाएगी. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इसके लिए 15 जून की तिथि निर्धारित की है. इसके आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र भेजकर इस कार्य को कराने की बात कही है. विभाग की ओर से जिलों को जारी पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत पश्चिम चंपारण जिले में 780368 राशन कार्ड धारी परिवार हैं. इसमें खाद्य सुरक्षा मिशन के 3363866 लाभार्थी सदस्य हैं. इसमें 2729264 सदस्यों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराया है. इसके चलते उन्हें कई तरह की परेशानी हो सकती है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार रविंद्र ने बताया कि यदि किसी राशनकार्डधारी के कुछ सदस्य बाहर रहते हैं, तो जहां वे रहते हैं, वे अपना ईकेवाईसी वहीं कराएंगे और राशन का लाभ भी वे वहीं उठा सकेंगे. जारी रिपोर्ट में अभी तक खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत लाभार्थी सदस्यों में से 81 प्रतिशत लोगों का ही ईकेवाईसी हो पाया है. विभाग की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि सर्वोच्च न्यायलय के आदेश पर वैसे प्रवासी श्रमिक जिनका राशन कार्ड नहीं बना है, उन्हें हर हाल में राशन कार्ड बनाने को कहा गया था. इसके आलोक में ऐसे सभी लाभार्थियों का राशन कार्ड बनाया जा चुका है. न्यायालय ने राशन कार्ड बनाने के साथ अभी तक जिन लाभार्थियों का ईकेवाईसी नहीं हुआ है, उन्हें हर हाल में इसे कराने को कहा गया है. ई केवाईसी के बाद विभाग की ओर से इसकी रिपोर्ट न्यायलय को भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें