27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 वर्षों में 20 हजार पेड़ों के पिता बने चन्द्रमोहन

न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स में वर्ष 2007 में बतौर कार्यपालक अध्यक्ष के रूप में कार्य भार संभालने वाले चन्द्रमोहन अब तक 20 हजार से ऊपर पौधे लगवा चुके है.

नरकटियागंज . जहां लोग प्रचंड गर्मी पड़ने पर एसी, कूलर और पंखे की खरीदारी कर राहत पाने की जुगत कर रहें हैं. वही चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष और बड़े साहब के नाम से मशहूर चन्द्रमोहन पिछले 16 वर्षों से पेड़ लगाकर पर्यावरण रक्षा की मुहिम में लगे हैं. न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स में वर्ष 2007 में बतौर कार्यपालक अध्यक्ष के रूप में कार्य भार संभालने वाले चन्द्रमोहन अब तक 20 हजार से ऊपर पौधे लगवा चुके है. ये पौधे अब पेड़ का रूप ले चुके हैं और खूबसूरती के साथ लोगों को छांव व फल भी दे रहे हैं. और सबसे पहले चीनी मिल परिसर को हरा भरा बनाने की ठानी. वर्ष 2008 से पौधरोपण अभियान की शुरूआत मिल के बिड़ला मंदिर से की गयी और अब मिल परिसर के अलावा भसुरारी, जमहौली, कामता फार्म समेत मिल के अन्य फार्मों और गांवों में 20 हजार से ऊपर पेड़ लगाए जा चुके हैं. शुरुआत पांच सौ पेड़ लगाने से हुई और अब हर साल 10 हजार पेड़ लगाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. कार्यपालक अध्यक्ष बताते हैं कि अभियान की शुरूआत पांच सौ पेड़ के साथ की गयी. और बाद में पेड़ लगाये जाने का दायरा बढ़ता गया. 2024 से हर साल 10 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होने बताया कि इसमें महयोगनी, अशोक, अर्जुन, नीम जैसे औषधीय पौधे शामिल हैं तो वही आम, लीची, जामुन, अमरूद आदि फलदार पेड़ भी. न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स में हर साल 10 हजार लक्ष्य के साथ पौधरोपण शुरू

नरकटियागंज . न्यू स्वदेशी शुगर मिल अब गन्ना पराई सत्र की तरह पौधरोपण सत्र की भी शुरूआत करने वाली पहली चीनी मिल बन गयी है. वर्ष 2024-25 के लिए पौधरोपण अभियान की शुरुआत कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन ने डिस्टीलरी के समीप मिल परिसर में पौधरोपण कर की. 101 पौधरोपण के साथ अभियान की शुरुआत की गयी. कार्यपालक अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष 10 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मिल परिसर के खाली पड़े स्थानों पर औषधीय और फलदार पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि मिल के जम्हौली, कामता, भसुरारी समेत अन्य फार्मो के अलावा नगर और ग्रामीण इलाकों में भी मिल के तरफ से सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर पेड़ लगाए जायेंगे. वृक्षारोपण अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना है. मिल कर्मियो से लेकर किसान भाईयो से कम से कम एक पेड़ लगाये जाने की अपील की जा रही है. उन्होने कहा कि जब तक धरती पर पेड़ पौधे हैं, तभी तक हमारा जीवन है. ऐसे में वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है. मौके पर कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, वीपीआईटी रजनीश सिंह, चीफ इंजीनियर चंद्रप्रकाश,एसके झा, मानव संसाधन प्रबंधक नवीन तिवारी, सुरक्षा अधिकारी जीत बहादुर सिंह, सुधीर मिश्रा, सेफ्टी आफ़िसर रवि, राजेश यादव, राकेश रोशन आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें