बिस्फी. टीपीसी भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता एमओ धीरेंद्र कुमार ने किया. बैठक में राशन कार्ड उपभोक्ताओं का डीलर के पास मौजूद पॉश मशीन के जरिए ई-केवाईसी करने को लेकर की किया. बैठक में उपस्थित प्रखंड के पीडीएस डीलरों को संबोधित करते हुए एमओ धीरेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से राज्य के सभी राशन कार्ड धारी के लिए एक आवश्यक सूचना जारी की गई है. सूचना के अनुसार सभी राशन कार्डधारी के परिवार के सभी सदस्यों के लिए ई-केवाईसी करना आवश्यक होगा. इसका मतलब यह होगा कि राशन कार्डधारी के सभी सदस्यों की पहचान और वेरिफिकेशन अब डिजिटल रूप से की जाएगी. नहीं करने वाले राशन कार्ड धारी का राशन कार्ड बंद हो जाएगा. जिसकी जवाब देही राशन कार्ड धारी के स्वयं की होगी. बैठक में विक्रेता संजय प्रसाद मेहता, राम विनय ठाकुर, कन्हैया प्रसाद, रामनंदन राम, पूजा कुमारी, बैआ जी ठाकुर, गिरजा देवी, काली कान्त झा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है