औरंगाबाद. गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के रुकुंदी गांव में एक 27 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे आत्महत्या की चर्चा है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी सुजीत कुमार की पत्नी अनिता देवी के रूप में हुई हैं. घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई जा रही है. हालांकि घटना के बारे में पूरी जानकारी देने से ससुराल व मायकेवाले बचते रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छह वर्ष पूर्व अनिता की शादी सुजीत से हुई थी. घर-परिवार में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. मृतका का पति दूसरे प्रदेश में रहकर जॉब करता है. दस दिन पूर्व ही वह अपने घर से बाहर गया था. पता चला कि घर में परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. फोन से घटना की सूचना अनिता से अपने पति को दी. जानकारी मिली कि फोन पर पति ने डांट फटकार की. इसके बाद आवेश में महिला ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पता चला कि महिला की मौत के बाद मायकेवालों को सूचना दी गयी. सूचना पर मायकेवाले पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इधर समझौता का दौर चल रहा था. वैसे पता चला कि ग्रामीणों ने घटना की सूचना बंदेया थाने की पुलिस को दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बंदेया थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के पीछे का कारण क्या है यह स्पष्ट नही है. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर घटनास्थल जाकर तहकीकात की. इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल आवेदन प्राप्त नही हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है