15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में हीट स्ट्रोक की चपेट में आये 25 लोग, सदर में चल रहा इलाज

पिछले तीन दिनों से जिले में हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ गये हैं. इसमें सबसे अधिक संख्या चुनावकर्मियों की है.

सासाराम नगर. पिछले तीन दिनों से जिले में हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ गये हैं. इसमें सबसे अधिक संख्या चुनावकर्मियों की है. 30 मई को सामग्री लेने बाजार समिति पहुंचे चुनावकर्मियों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिन्हें तत्काल इलाज को सदर अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में भेजा जा रहा था. धीरे-धीरे इनकी संख्या करीब दो दर्जन से अधिक हो गयी. शनिवार को मतदान के दौरान सन स्ट्रोक से पीड़ित करीब आठ चुनावकर्मी व जवान ट्राॅमा सेंटर में इलाज के लिए पहुंचे. हालांकि इनमें से किसी की स्थिति गंभीर नहीं है. इनमें से कुछ हीट वेब वार्ड में भर्ती हैं. वहीं कुछ का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबड़ी राजपुर के श्रीकांत कुमार उम्र 40 वर्ष (शिक्षक), मोहम्मदपुर बूथ संख्या 185-186 पर ड्यूटी में तैनात बीएसएपी के जवान कुमार गौरव (30 वर्ष), इसी बूथ पर ड्यूटी पर तैनात जवान सुमित कुमार (35 वर्ष), भारतीगंज बूथ संख्या-202 पर तैनात कटिहार के एसआइ सीताराम सिंह (55 वर्ष), सुरेश कुमार उम्र पिता जुगतलाल यादव, बिहार पुलिस की निलम कुमारी उम्र 26 वर्ष, संतोष कुमार सिंह उम्र 32 वर्ष पिता जयप्रकाश सिंह और निगम क्षेत्र के करन सराय मुहल्ले के रहनेवाले सेक्टर मजिस्ट्रेट आदित्य प्रकाश को सन स्ट्रोक की वजह से बीच में मतदान कार्य छोड़कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनके अलावा 31 मई से सुबह 11 बजे तक सदर अस्पताल में सन स्ट्रोक करीब 20 मरीज इलाजरत थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें