21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोह विधानसभा क्षेत्र में कहीं लंबी कतार तो कहीं वोट बहिष्कार

शेखपुरा एवं घेंजना गांव के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं नारा के साथ वोट बहिष्कार पर अड़े रहे

मणिकांत पांडेय, गोह काराकाट लोकसभा क्षेत्र के तहत गोह विधानसभा क्षेत्र के 20 पंचायतों में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. ग्रामीण इलाकों के बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी. जैसे-जैसे दिन ढलता गया, वैसे-वैसे चुनावी पारा भी चढ़ता गया. किसी भी गांव से किसी की घटना की सूचना नहीं है. हालांकि, गोह प्रखंड के दो बूथों पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया. देवहरा पंचायत के शेखपुरा एवं घेंजना गांव के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं नारा के साथ वोट बहिष्कार पर अड़े रहे. दरअसल शेखपुरा च घेंजना गांव के ग्रामीणों ने महीनों पूर्व अधिकारियों को संज्ञान में देते हुए यह निर्णय लिया था कि गांव में जबतक बुनियादी सुविधा बहाल नहीं की जायेगी, तबतक वोट का बहिष्कार होगा. हालांकि अधिकारियों ने उनसे वार्ता भी की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. शेखपुरा गांव में बने मतदान केंद्र संख्या 227 पर आठ मतदाओं ने वोट दिया जबकि केंद्र संख्या 228 पर छह मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं घेजना गांव के बूथ संख्या 230 पर चार मतदाताओं ने वोट का प्रयोग किया. ग्रामीणों की माने तो एक भी ग्रामीणों ने वोट नहीं डाला. कुछ आंगनबाड़ी सेविका अपने अधिकारी के प्रेसर से वोट डालने में कामयाब हुए है. इधर शेखपुरा गांव के बूथ संख्या 227 पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह से शाम तक मात्र आठ मतदाता ही मतदान किये है. वहीं, बूथ संख्या 228 के पीठासीन पदाधिकारी अजय विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह से एक-एक कर कुल छह मतदाताओं ने केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. उन्होंने यह भी बताया की लोग वोट का बहिष्कार किया जिसके कारण मतदान केंद्र पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. गोह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने बताया की महीनों पूर्व शेखपुरा एवं घेजना गांव के ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार करने की सूचना मिली तो एसडीओ मनोज कुमार के साथ उस गांव में ग्रामीणों से जाकर वार्ता की उसके बाद भी ग्रामीण नहीं माने और वोट का बहिष्कार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें