डॉ सत्यदेव सिंह, हसपुरा लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण में शनिवार को हसपुरा प्रखंड के सभी 113 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई. भीषण गर्मी के बावजूद मतदाता बूथों तक पहुंचे. सुबह बूथों पर लंबी कतार देखी गयी जिसमें महिलाओं की संख्या काफी थी. सुबह सात बजे से 10 बजे तक बूथों पर काफी भीड़ देखा गया. वहीं 10 बजे के बाद बूथों पर एक्का-दुक्का लोग पहुंच रहे थे. 12 बजे के बाद बूथों पर बिल्कुल सन्नाटा पसर गया. शाम चार बजे से बूथों पर थोड़ी रौनक लौटी जो शाम छह बजे तक रही. सभी बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ मौजूद रहे जो मतदाताओं को मदद करते रहे. पीठासीन पदाधिकारी हर घंटे मतदान का रिपोर्ट सेक्टर पदाधिकारी को करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है