16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेया गांव में पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प

कई पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों को लगी चोट

औरंगाबाद कार्यालय. काराकाट लोकसभा चुनाव के दौरान नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के करेया बूथ पर पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है. इसमें कई पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों को चोटिल होने की जानकारी मिली है. ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. फायरिंग होने की सूचना है. हालांकि, फायरिंग से पुलिस इंकार कर रही है. घटना की सूचना पर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने घटनास्थल का जायजा लिया. करेया बूथ पर कुछ लोग खड़े थे. पीठासीन पदाधिकारी को लगा कि कुछ गलत किया जाने वाला है, जिसके बाद उसके द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस की गाड़ी पहुंचते ही भगदड़ की स्थिति बन गयी. आरोप है कि भगदड़ में शामिल उक्त गांव के सूर्यदेव पासवान के पुत्र पनमेश्वर पासवान एक पुलिस कर्मी के बंदूक के बट की चपेट में आकर गिर कर घायल हो गया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस के एक जवान ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसका सर फट गया. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये, जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. इस घटना में आधे दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हुए. कई ग्रामीणों को भी चोट लगी है. गंभीर रूप से घायल हुए उक्त युवक पनमेश्वर पासवान व दो पुलिस कर्मी भोला कुमार गुप्ता और राहुल कुमार का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. काफी संख्या में पुलिस कर्मियों की वहां तैनाती की गयी. इधर, एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि पीठासीन पदाधिकारी द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि कुछ लड़के वहां खड़े है और गड़बड़ने करने का प्रयास कर रहे है. इसके बाद वहां पुलिस पहुंची और पुलिस को देख लोग भागने लगे. इस बीच भागने के क्रम में एक लड़का गिरकर घायल हो गया. कुछ पुलिस कर्मी माइनर तौर पर चोटिल हुए है. स्थिति सामान्य हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें