बोकारो. बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने शनिवार को चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी समेत जिला के सभी बीडीओ को पत्र जारी कर माॅनसून पूर्व तैयारी संबंध में निर्देश दिया. डीसी ने निर्देश दिया है कि क्षेत्र के गली, वार्ड, चौराहा समेत अन्य स्थान जहां से बारिश के पानी की निकासी होनी है, उसकी साफ-सफाई सुनिश्चित हो. साथ ही सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव की बात कही गयी है. सफाई के बाद कचरा को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा प्लास्टिक उपयोग के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इन सभी कार्य का फोटो व प्रतिवेदन हर दिन उपलब्ध कराने का निर्देश डीसी ने दिया है. डीसी ने बिजली के कमजोर खंभा को बदलने व अत्यधिक नीचे तक लटके हुए बिजली की तार को ठीक कराने का निर्देश दिया है. साथ ही पुराने पेड़ की टहनियों को काटने की बात कही है. कहा है कि मॉनूसन का मौसम आने वाला है. विभिन्न गलियों, वार्ड व अन्य स्थानों पर पानी निकासी के लिए बनाये गये नाली-नाला जमा होने की स्थिति में बरसात के पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. इससे महामारी फैलने का डर बना रहता है. साथ ही बरसात के दिनों में बिजली का खंभा व पेड़ की कमजोर टहनियों के टूटने का भय रहता है. इससे जान-माल की क्षति होने की संभावना रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है