17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा : भारी गर्मी पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह, शाम पांच बजे तक 62.46 प्रतिशत मतदान

ओडिशा में झड़पों की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर, लोकसभा की छह और विधानसभा की 42 सीट के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. शाम पांच बजे तक 62.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

भुवनेश्वर. ओडिशा में झड़पों की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर, लोकसभा की छह और विधानसभा की 42 सीट के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. शाम पांच बजे तक 62.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में संभवत: भीषण गर्मी की चपेट में आने से एक मतदान अधिकारी और एक मतदाता की मौत हो गयी. मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर संसदीय क्षेत्रों के साथ-साथ इन लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले 42 विधानसभा क्षेत्रों में भी सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. मतदान शाम छह बजे तक हुआ. राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं. ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी धल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) में गड़बड़ी की कुछ खबरों को छोड़कर अब तक 10,882 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा है. इवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों को दूर कर दिया गयाय अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे तक, 99.61 लाख से अधिक मतदाताओं में से करीब 62.46 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

जगतसिंहपुर सीट पर सर्वाधिक 65.93 प्रतिशत मतदान

अधिकारी ने बताया कि जगतसिंहपुर लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 65.93 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद मयूरभंज में 64.17 प्रतिशत, जाजपुर में 62.92 प्रतिशत, केंद्रपाड़ा में 62.02 प्रतिशत, बालासोर में 61.91 और भद्रक में 58.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य की जिन 42 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें से मयूरभंज जिले के जशीपुर में सबसे अधिक 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि भद्रक जिले के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ.

बूथ स्तर के अधिकारी व एक मतदाता की मौत

अधिकारियों ने बताया कि जाजपुर जिले के ओलीचंदनपुर में बूथ स्तर के अधिकारी के रूप में तैनात सहायक शिक्षक मनोरंजन साहू ने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसी तरह, बालेश्वर जिले के नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र के ईश्वरपुर में मतदान केंद्र पर कतार में खड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति की भी मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों की मौत संभवत: लू लगने के कारण हुई होगी.य

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी समेत कई दिग्गजों का भाग्य इवीएम में कैद

ओडिशा में शनिवार को हुए मतदान में, कई प्रमुख नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा, जिनमें विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक, सरकार के मुख्य सचेतक प्रशांत मुदुली, ओडिशा के छह मंत्री और चार मौजूदा सांसद शामिल हैं. चार मौजूदा सांसद बालेश्वर से प्रताप षाड़ंगी, भद्रक से मंजू लता मंडल, जाजपुर से शर्मिष्ठा सेठी और जगतसिंहपुर से राजश्री मलिक अपनी-अपनी सीट पर चुनाव मैदान में हैं.

सालेपुर में भाजपा एजेंट पर हमला, धामनगर में दो गुटों में झड़प

शनिवार को मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर छिटपुट हिंसा की खबरें मिली हैं. जानकारी के अनुसार, कटक के सालेपुर मालशासन के 184 व 185 नंबर मतदान केंद्र में चुनावी हिंसा देखने को मिली है. भाजपा विधायक प्रत्याशी अरिंदम राय के एजेंट व उनके तीन समर्थकों पर जानलेवा हमला किया गया है. घायलों को सालेपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अरिंदम राय ने आरोप लगाया कि बीजद द्वारा बूथ कैप्चरिंग किये जाने का प्रयास किया जा रहा था. इसका विरोध करने के कारण भाजपा एजेंट व सहयोगियों पर हमला किया गया है. श्री राय ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में बीजद को वोट कम मिल रहे हैं, वहां बीजद के गुंडे लोगों को धमकी दे रहे हैं. पुलिस के सामने यह घटनाएं हो रही हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. इधर, धामनगर की दोबल पंचायत के 151 नंबर मतदान केंद्र में चुनावी हिंसा की सूचना है. मतदान केंद्र के अंदर ही दो गुटों के बीच झड़प में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे धामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें